सीएम पुष्कर सिंह ने शुक्रवार को आईटी पार्क स्थित उत्तराखंड राज्य आपदा परिचालन केंद्र पहुंचकर राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही बारिश की जानकारी ली। उन्होंने डीएम से बारिश की स्थिति सड़कों पेयजल विद्युत आपूर्ति व अन्य जानकारियां ली। सीएम धामी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी डीएम को निर्देश दिये कि अतिवृष्टि और भूस्खलन से संबंधित क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रखा जाए।

देहरादून (ब्यूरो) सीएम ने कहा कि अतिवृष्टि को देखते हुए यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर ठहरने की व्यवस्था के साथ ही भोजन की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी। बच्चों को दूध की पर्याप्त व्यवस्थाएं बनाई जाएं। सीएम ने सभी डीएम को निर्देश दिये कि सभी अधिकारियों को हर पल अलर्ट मोड में रखा जाए। सीएम ने डीएम से जल भराव की स्थिति की जानकारी ली और जल निकासी की बेहतर व्यवस्था के निर्देश दिए। नदियों के जल स्तर बढऩे की स्थिति में नदी किनारे और अन्य संवेदनशील इलाकों में रहने वाले लोगों को भी जागरूक करने के लिए भी कहा।

भारी बारिश की स्थिति पर रहे नजर
सीएम ने सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन को निर्देश दिये कि हर जिले में भारी बारिश की स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखें। जिलों के साथ बेहतर समन्वय बनाकर काम करें। जिससे किसी भी इमरजेंसी की स्थिति से तत्काल निपटा जा सके। राज्य के तमाम संवेदनशील क्षेत्रों, अत्यधिक बारिश और आपदाग्रस्त वाले इलाकों को लेकर भी विशेष नजऱ बनाए रखें। सीएम ने कहा कि आपदा को लेकर किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही की जाये। इसके अलावा रिस्पांस टाईम कम से कम रखने के निर्देश दिये। सीएम ने डीएम को निर्देश दिये कि बारिश के कारण जो संपर्क मार्ग अवरूद्व हुए हैं, उन्हें जल्द आवागमन के लिए सुचारू किया जाए। इस अवसर पर सचिव आपदा प्रबंधन के अलावा कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive