सीएम ने 26 अभ्यर्थियों को प्रदान किए नियुक्ति पत्र
देहरादून,(ब्यूरो) : ट्यूजडे को सीएम आवास में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि प्रदेश में भर्ती परीक्षाएं पूर्ण पारदर्शिता के साथ कराने के लिए राज्य में सख्त नकलरोधी कानून लागू किया गया है। उन्होंने नियुक्ति प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थियों को शुभकामना देते हुए आशा व्यक्त की कि सभी चयनित कार्मिक कड़ी लगन व मेहनत से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे और राज्य के विकास व जनसेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।
केंद्र व राज्य सरकार की अनेक योजनाएंसीएम ने कहा कि समाज कल्याण विभाग के तहत केंद्र व राज्य सरकार की अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं का प्रत्येक पात्र व्यक्ति को लाभ मिले, इसमें समाज कल्याण विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि कार्य की शुरुआत से ही नियमित दिनचर्या बनाई जाए तो इससे कार्य करने में सुगमता होती है। कार्यक्षेत्र में ईमानदारी और अनुशासन के साथ कार्य करने और आमजन की मदद करने की भावना सबके मन में होनी चाहिए। सही भावना से कोई काम किया जाए तो इससे मन में संतुष्टि का भाव उत्पन्न होता है।
dehradun@inext.co.in