सीएम ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट के इंटरनेशनल लेवल के एयरपोर्ट बनाने के प्रयास जारी हैं. जबकि पंतनगर एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट के तौर पर डेवलप करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से सर्वे कर लिया गया है.

देहरादून, 14 फरवरी (ब्यूरो)।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने वेडनसडे को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर बने नए टर्मिनल भवन फेज-2 का लोकार्पण किया। जबकि, इस अवसर पर केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया वर्चुअल माध्यम से जुड़े। सेकेंड फेज में जौलीग्रांट एयरपोर्ट के टर्मिनल का 14 हजार वर्ग मीटर विस्तार किया गया। अब एयटरपोर्ट के टर्मिनल का कुल विस्तार 42 हजार वर्ग मीटर में हो चुका है। एयरपोर्ट का टर्मिनल दो चरणों में 486 करोड़ की लागत से बना है।

इतनी आई लागत
-486 करोड़ की लागत से 2 चरणों में हुआ टर्मिनल भवन का निर्माण।-कुल 42 हजार वर्ग मीटर में बना है एयरपोर्ट का टर्मिनल।
सीएम ने केंद्रीय मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में सिविल एविएशन के क्षेत्र में तेजी से कार्य हो रहे हैं। सीएम ने उनके अनुरोध पर पिथौरागढ़-हिंडन हवाई सेवा की प्रक्रिया शुरू करने और इमरजेंसी मेडिकल सर्विस के लिए हेलीकॉप्टर की उत्तराखंड से शुरुआत करने की बात कहे जाने पर केंद्रीय मंत्री का आभार जताया। कहा, वर्तमान में भारतीय नागरिक उड्डयन उद्योग अमेरिका और चीन के बाद घरेलू यातायात में तीसरे स्थान पर है। इसके लिए उन्होंने नागर विमानन मंत्री को बधाई दी। सीएम ने कहा कि पीएम के नेतृत्व में हवाई सेवाओं का तेजी से विस्तार हुआ है।


सीएम धामी बोले
-केंद्र की उड़े भारत का हर नागरिक योजना के तहत प्रदेश के कई सुदूरवर्ती क्षेत्रों में बेहतर हवाई सेवा प्रदान की जा रही।-वर्तमान में योजना के तहत 13 हेलीपोर्ट्स का निर्माण उत्तराखंड में किया जा रहा है।-जिसमें सहस्रधारा, चिन्यालीसौड, गौचर, हल्द्वानी, नैनीताल, अल्मोड़ा, नई टिहरी, श्रीनगर, मसूरी, जोशीमठ, धारचूला व हरिद्वार भी शामिल।-उत्तराखंड धार्मिक व पर्यटन की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण राज्य।-सरकार का प्रयास, श्रद्धालुओं व पर्यटकों को राज्य में आवागमन पर मिले हर सुविधा।


इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तैयारी
गत महीने जौलीग्रांट से पिथौरागढ़ के बीच हवाई सेवा शुरू की गई। जौलीग्रांट से दून-अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के बीच हेली सेवा की शुरूआत की थी। इसको भी नियमित करने की प्लानिंग है। भविष्य में चिन्यालीसौड़ व गौचर से छोटे एयरक्राफ्ट की सेवाओं को शामिल करने पर भी काम चल रहा है।
प्रदेश में बढ़ रहे टूरिस्ट
केंद्र से आग्रह किया गया है कि कुछ माह पूर्व पीएम ने आदि कैलाश और जागेश्वर धाम के दर्शन किये थे। उसके बाद आदि कैलाश और जागेश्वर धाम में पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
इन इलाकों में हो रहा हेलीपोर्ट का निर्माण
-गौजियाना (घनसाली)
-गैरसैण (चमोली)
-देघाट-सियालदे(अल्मोड़ा)
-जखोल व जोशीयाड़ा (उत्तरकाशी)
-डीडीहाट (पिथौरागढ़)

जॉय राइड सेवा व हिमालयन दर्शन प्रस्तावित
प्रदेश के विभिन्न पर्यटक केंद्रों के दर्शन के लिए जॉय राइड सेवा व हिमालयन दर्शन सेवा भी प्रस्तावित है। इन सेवाओं के शुरू होने से राज्य में पर्यटन को और अधिक बढ़ावा मिलेगा।
दून एयरपोर्ट से 13 शहर कनेक्ट
केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड से उनका पहले से नाता है। 5 साल उत्तराखंड से शिक्षा ग्रहण की। कहा, आज दून के इस एयरपोर्ट से देश के 13 शहरों के लिए हवाई सेवा चल रही हैं।
केंद्रीय मंत्री बोले
-मंत्रालय पिथौरागढ़-हिंडन हवाई सेवा के लिए कार्यवाही शुरू
-इमरजेंसी के लिए हेलीकॉप्टर की देश में उत्तराखंड से शुरूआत की जा रही है।-एम्स ऋषिकेश में इसके लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की जायेगी।-150 किमी के दायरे के तहत हेलीकॉप्टर द्वारा मरीजों को लाने की व्यवस्था होगी।-उत्तराखंड में तीन एयरपोर्ट दून, पंतनगर व पिथौरागढ़ विकसित करने की पहल शुरू

बनकर तैयार होंगे 21 हेलीपोर्ट
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में 2014 में मात्र एक हेलीपोर्ट था, जो अब 10 हो चुके हैं। उड़ान 5.0 योजना तक राज्य में 21 हेलीपोर्ट बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

दून एयरपोर्ट पर एक नजर::
-पहले चरण में 28729 वर्गमी में हुआ टर्मिनल का निर्माण।-दूसरे चरा में 14047 वर्गमी में नया टर्मिनल भवन का हुआ विस्तार।-इस निर्माण के बाद हर वर्ष 47 लाख सेवा क्षमता का हो गया।-अब एयरपोर्ट पीक ऑवर्स के दौरान 3240 यात्रियों की क्षमता वाला हुआ।-एयरपोर्ट का रनवे 2140 मीटर हुआ लंबा, इसमें एक एप्रन व 20 पार्किंग बे शामिल।-48 चेक-इन काउंटर, 4 कन्वेयर बेल्ट, 12 बैगेज एक्सरे मशीन शामिल।-एयरपोर्ट टर्मिनल में लोक कला संस्कृति के छटा आती है नजर।

Posted By: Inextlive