सीएम पुष्कर ङ्क्षसह धामी ने मंडे को अपने कैंप कार्यालय में नेशनल खेलो मास्टर्स गेम्स की फुटबाल प्रतियोगिता में गोल्ड व ब्रांज मैडल विजेता 40 खिलाडिय़ों को सम्मानित किया। सीएम ने सभी खिलाडिय़ों को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

देहरादून, ब्यूरो:
खेलो इंडिया के तहत 30 अप्रैल से 3 मई तक दिल्ली के त्यागराज स्पोट््र्स कॉम्प्लेक्स में नेशनल खेलो मास्टर्स गेम्स का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तराखंड की 40 से अधिक व 50 प्लस आयु वर्ग की टीम ने प्रतिभाग किया। दून फुटबाल एकेडमी के फाउंडर और खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन आफ उत्तराखंड के महासचिव वीरेंद्र रावत ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेलो इंडिया, फिट इंडिया का अभियान युवाओं को प्रेरित कर रहा है। खेलो इंडिया, फिट इंडिया अभियान के क्रम में खेलो मास्टर्स गेम्स का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व नेशनल व इंटरनेशनल खिलाडिय़ों ने प्रतिभाग किया। सीएम से सम्मानित होने पर खिलाडिय़ों ने खुशी जताई।


हरियाणा व उत्तराखंड खेल अधिकारियों के बीच वर्कप्लान साझा
सीएम और खेल मंत्री के निर्देश पर मंडे को हरियाणा के पंचकुला में हरियाणा राज्य में संचालित कई खेल योजनाओं की जानकारी को लेकर हरियाणा व उत्तराखंड के अधिकारियों की बीच बैठक हुई। बैठक में उत्तराखंड की ओर से विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, डायरेक्टर स्पोट्स जीडीएस रावत, जेडी डा। धर्मेन्द्र प्रकाश भट्ट मौजूद रहे। वहीं, हरियाणा की ओर से डायरेक्टर पंकज नैन, आईपीएस व एडी स्पोट्र्स विवेक पदम सिंह द्वारा प्रतिभाग किया गया।

इन मुद्दों पर हुई चर्चा
हरियाणा में संचालित खेल प्रशिक्षण कार्यक्रमों, प्रशिक्षकों की तैनाती, खेल अवस्थापना सुविधाओं का विकास, खेल नर्सरियों की स्थापना को लेकर मंथन हुआ। उच्च प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को राजकीय सेवा में नियुक्ति दिये जाने संबंधी प्रक्रिया पर हरियाणा की ओर से प्रजेंटेशन दिया गया। हरियाणा की ओर से सुझाव दिया गया कि छात्रवृत्ति के साथ ही स्थानीय स्तर पर खेल नर्सरियां विकसित की जाए। जिससे स्थानीय स्तर पर किशोर-किशोरियों को खेल संबंधी ट्रेनिंग प्राप्त हो सके। बैठक के बाद उत्तराखंड के अधिकारियों ने ताऊ देवी लाल स्पोट्र्स कैंपस व पंचकुला का भी विजिट किया।

DEHRADUN@inextlive.co.in

Posted By: Inextlive