केद्रीय रेल मंत्री से सीएम की मांग, दून-टनकपुर व दिल्ली-रामनगर के बीच चले शताब्दी
- सीएम ने केंद्रीय रेल मंत्री से मुलाकात कर दून
- सहारनपुर को मोहंड से होते हुए टनल रेल लाइन प्रोजेक्ट की मंजूरी का अनुरोध
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने रेल मंत्री से टनकपुर-दून के बीच और दिल्ली-रामनगर के बीच शताब्दी एक्सप्रेस रेल सेवा संचालित किए जाने के अनुरोध किया। वहीं, सीएम ने दून से सहारनपुर को मोहंड से होते हुए रेलवे से जोडऩे के लिए टनल आधारित रेल लाइन प्रोजेक्ट और ऋषिकेश-उत्तरकाशी रेल लाइन परियोजना की भी स्वीकृति देने का आग्रह किया।
सीएम ने किया आग्रह
-हरिद्वार से वाराणसी वंदे भारत रेल बजट शुरू हो। -इससे श्रद्धालुओं व पर्यटकों को मिलेगी सुविधा।-किच्छा-खटीमा नई रेल लाइन प्रोजेक्ट की लागत केंद्र से वहन करने का अनुरोध
-रामनगर-हरिद्वार-दून सीधी रेल सेवा संचालित हो।
-वर्तमान में कुमाऊं व गढ़वाल को जोडऩे के लिये केवल दून-काठगोदाम जनशताब्दी
-टनकपुर-देहरादून के मध्य एक जनशताब्दी रेल सेवा भी हो शुरू।
-जिम कार्बेट नेशनल पाके के लिए दिल्ली-रामनगर शताब्दी एक्सप्रेस रेल सेवा भी हो संचालित।
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन जैसी प्रणाली हो
सीएम ने कहा कि दून से नई दिल्ली तक रेल की यात्रा करने के लिए वर्तमान में हरिद्वार होकर जाना पड़ता है। हरिद्वार-दून रेल लाइन सिंगल लेन है। दून से हरिद्वार तक का अधिकांश अंश राजाजी नेशनल पार्क के तहत होने के कारण वन्यजीव की सुरक्षा को देखते हुए ट्रेन की गति भी अत्यन्त नियंत्रित होती है। इसका असर यात्रा की अवधि पर पड़ता है। सीएम ने आग्रह किया कि दून से मोहंड होते हुए सहारनपुर तक रेल लाइन, जिसका कुछ भाग टनल के माध्यम से भी होगा, निर्मित की जाती है तो दिल्ली व दून के बीच ट्रेन द्वारा भी आवागमन अधिक तेजी से होगा। जिसके बाद टूरिस्ट की आवाजाही सुविधाजनक होने के साथ ही कॉमर्शियल एक्टिविटीज को भी सपोर्ट मिल सकेगा। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग ट्रेन प्रोजेक्ट में अपनायी जा रही टनल प्रणाली के जैसे ही दून-सहारनपुर को मोहंड होते हुए रेलवे से जोडऩे के लिए टनल आधारित रेल लाइन प्रोजेक्ट की संभावनाओं को स्वीकृति दी जाए।
दून-किमाड़ी मोटर मार्ग चौड़ीकरण का आग्रह
काबिना मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी के लिए स्वीकृत करीब तीन किमी लम्बी टनल के शिलान्यास के लिए केंद्री सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को आमंत्रण दिया। बदले में कंद्रीय मंत्री ने उत्तराखंड आने का आश्वासन दिया। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि दून से किमाड़ी मोटर मार्ग दून-मसूरी मोटर मार्ग के वैकल्पिक मार्ग के तौर पर यूज किया जाता है। मसूरी में वर्षभर टूरिस्ट की आवाजाही बनी रहती है। अप्रैल से नवंबर तक गंगोत्री व यमुनोत्री के लिए भी यही रूट यूज होता है। मंत्री ने कहा, दून से किमाड़ी मोटर मार्ग का चौड़ीकरण किए जाने से दून-मसूरी मार्ग पर लगने वाले जाम से भी निजात मिलेगी। बदले में केंद्रीय मंत्री ने मामले में कार्रवाई का भरोसा दिया।
::सैन्यधाम पर एक नजर:::
-पीएम मोदी की परिकल्पना के अनुसार हो रहा है तैयार। -सैन्यधाम टूरिस्ट व युवाओं को सेना के प्रति देगा प्रेरणा। -सैन्यधाम की शोभा बढ़ाने को वायु सेना के निष्प्रोजय एमईजी-23 विमान, नौसेना के पोत का मॉडल दिया जाए। -इको टास्क फोर्स 4 अन्य बटालियन की स्थापना का भी किया अनुरोध। -सीमावर्ती जिलों में 4 लाख से ज्यादा अखरोट के प्लांट्स का किया गया है प्लांटेशन, कार्रवाई जारी रहे। -इकोलॉजी टास्क फोर्स की बाकी 4 कंपनियों का किया जाए गठन। -इससे आजीविका प्रदान करने व पलायन रोकने में मिलेगा सहयोग। -रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सभी बिंदुओं पर सहयोगपूर्ण कार्रवाई का का दिया आश्वासन।