दून में क्लाउड बस्र्ट, 7 लापता, पुल बहा
देहरादून ब्यूरो। देहरादून के रायपुर और सहस्रधारा क्षेत्र में फ्राइडे दोपहर बाद से ही बारिश का सिलसिला शुरू हो गया था। शाम रात 10 बजे के करीब नदी-नालों में पानी बढ़ गया था और ऋषिकेश से थानों होकर देहरादून आने वाली रोड बंद कर दी गई थी। सरखेत और भैंसबाड़ा में रात ढाई बजे के करीब अचानक सौंग नदी का पानी मलबे के साथ घुस गया और गांव में 40 परिवारों को करीब 300 लोग फंस गये। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ ने रात को ही अभियान शुरू किया और ज्यादातर लोगों को सकुशल बाहर निकाल दिया। लेकिन 5 लोगों को पता नहीं चल पाया।
दून में 7 लोग लापता
रायपुर क्षेत्र में आपदा प्रभावित सरखेत और भैंसबाड़ा में 7 लोग लापता है। इनमें 5 लोग भैंसबाड़ा और सरखेत में मलबा आने से लापता हो गये, जबकि दो लोग सौंग नदी का पुल टूटने के कारण नदी में गिरने से बह गये। यहां तीन लोग घायल हुए, जिन्हें हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट करके मैक्स हॉस्पिटल पहुंचाया गया। 4 पशुओं की भी इस आपदा में मौत हुई है। सरखेत ने रात के अंधेरे में पुलिस और एसडीआरएफ ने करीब 300 लोगों को रेस्क्यू किया।
रायपुर क्षेत्र में लापता
- अनीता राणा, पत्नी राजेन्द्र राणा, 38 वर्ष, जैत्वाड़ी
- राजेन्द्र राणा, पुत्र रंजीत सिंह राणा, 40, जैत्वाड़ी
- जगमोहन पुत्र बचन सिंह, 28 वर्ष, सरखेत।
- सुरेन्द्र पुत्र वीरसिंह, 40 वर्ष, जैत्वाड़ी।
- विशाल पुत्र रमेश सिंह कैंतुरा, 15 वर्ष सरखेत।
- दीपक रावत, 27 वर्ष, सोडा-सरोली।
- गीताराम जोशी, 60 वर्ष, सोडा-सरोली।
- दिनेश, 39 वर्ष, सरखेत।
- सुनीता 36 वर्ष, सरखेत
- सोनदेई, 60 वर्ष, सरखेत। कई जगह फंसे लोगों को किया रेस्क्यू
भारी बारिश के दौरान देहरादून पुलिस को भी पूरी रात मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस और एसडीआरएफ में अलग अलग जगहों पर पानी के फंस गये लोगों को रेस्क्यू किया। थाना प्रेमनगर क्षेत्र में नंदा की चौकी पुल के नीचे फंसे 12 लोगों के साथ ही नदी के किनारे स्थित बस्तियों में रहने वाले 17 परिवारों को रेस्क्यू किया गया। थाना रायपुर के मालदेवता क्षेत्र में विभिन्न रिजॉर्टो से 35 से 40 टूरिस्ट को स्क्यू किया गया। थाना कैंट पुलिस ने टपकेश्वर मंदिर परिसर खाली करवाया और बिंदाल बस्ती क्षेत्र के 15- 20 परिवारों को रेस्क्यू किया। थाना विकासनगर पुलिस ने 30 से 40 परिवारों को, थाना सहसपुर पुलिस ने 25 से 30 लोगों को, कोतवाली डोईवाला पुलिस 50 लोगों को, थाना रायवाला पुलिस ने 30 से 35 लोगों को रेस्क्यू किया।