दून में यूं तो नालियों की सफाई व्यवस्था भगवान भरोसे है लेकिन डीएल रोड पर वर्षों से नालियों की सफाई नहीं हुई. नालियां में घास जमी हुई है.

- कालोनियों की नालियों की वर्षों से नहीं हुई सफाई
- खुली नालियों की बदबू पहुंच रही घरों तक

देहरादून, ब्यूरो: जमा हुए कूड़े-कचरे से नालियां चोक हो रखी हैं, जिस वजह से लंबे समय से गंदगी एक जगह रुकी हुई है। नाली की इस गंदगी से लोग परेशान हैं। नाली से उठ रही सड़ांध घरों तक पहुंच रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नालियों की सफाई को लेकर नगर निगम से शिकायत की गई, लेकिन आज तक एक बार भी शिकायत का संज्ञान नहीं लिया गया। जिला प्रशासन को भी इस बारे में बताया गया, लेकिन तब भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

कम से कम ढक तो लो नालियां
कालोनियों में घरों के बाहर नालियां खुली पड़ी हैं, जिससे नालियों की गंदगी की बदबू सीधे घरों के अंदर तक पहुंच रही है। क्षेत्रीय लोगों ने नगर निगम और जिला प्रशासन से कालोनियों की नालियों की पहले तो नियमित सफाई की मांग की है, यदि यह संभव नहीं है तो नालियों को ढका जाए, ताकि बदबू सीधे घरों तक न पहुंच सके।

डेरियां भी फैला रही गंदगी
डीएल रोड की कालोनियों में कई जगहों पर दूध की डेरियों का गंदा पानी सीधे नालियों में छोड़ा जा रहा है। जिस कारण बदबू सड़क से लेकर घरों तक पहुंच रही है। इस पर स्थानीय प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की गई है। डेरियों का गंदा पानी सड़क पर खुली नालियों में छोडऩे के बजाय डेरी के अंदर अंडर टैंक बनाने की सलाह दी जा रही है, ताकि पब्लिक को इससे होने वाली परेशानी से दो चार न होना पड़े।

फोटोग्राफी तक सिमटता अभियान
साफ-सफाई को लेकर सरकारी और गैर सरकारी स्तर पर कई बार अभियान चलाया जाता है, लेकिन ये अभियान महज कागजी ही साबित हो रहे हैं। सड़क पर दो-चार पत्थर और प्लास्टिक थैले उठाकर अभियान की इतिश्री कर ली जाती है। नालियों की सफाई को आज तक अभियान में शामिल नहीं किया गया है। नेताओं से लेकर अफसर फोटों खिंचाकर चले जाते हैं। अभियान को अभियान के तौर पर कभी नहीं लिया जाता है।

ये हैं मेन प्रॉब्लम
- नालियों की नियमित सफाई नहीं
- कचरे से पटी नालियां मार रही बदबू
- चोक नालियों की बदबू पहुंच रही घरों तक
- कई बीमारियों की वजह बन रही गंदगी
- खुली नालियों में बच्चों के गिरने का खतरा
- डेरियों का गंदा पानी बह रहा खुले में
हमारे यहां नालियों की सफाई लंबे समय से नहीं हुई है। हमने कई बार इसकी शिकायत नगर निगम से की है, लेकिन आज तक समस्या नहीं सुनी गई।
अमित नेगी

सड़क के साथ-साथ नालियों की भी नियमित रूप से साफ-सफाई होनी चाहिए। नालियों की गंदगी से डेंगू-मलेरिया जैसे रोगों का खतरा बना हुआ है।
जेबा

नगर निगम हाउस टैक्स के नाम पर लाखों-करोड़ों रुपये वसूल रहा है, लेकिन इसके एवज में पब्लिक को सुविधाएं नहीं दे पा रहा है, जो न्याय संगत नहीं है।
आशीष कुमार

नालियों की गंदगी से कई तरह की बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है। नगर निगम खुली नालियों में ब्लीचिंग पाउडर तक का छिड़काव तक नहीं कर रहा है।
पारुल सिंह

Posted By: Inextlive