सिटी में बनेगा बाल आयोग का ऑफिस
देहरादून, ब्यूरो: बाल अधिकार संरक्षण आयोग की बोर्ड बैठक नंदा की चौकी स्थित कार्यालय में आहूत की गयी। जिसमें अध्यक्ष डा। गीता खन्ना, सचिव आलोक कुमार पांडेय तथा आयोग के सदस्य उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत आयोग के सचिव आलोक कुमार पाण्डेय ने 14 मुद्दों पर चर्चा से की। जिनमें 13 मुद्दों पर सहमति बनी। बाल अधिकार संरक्षण आयोग के संशोधित ढांचे को प्राथमिकता दी गयी। अध्यक्ष ने सभी सदस्यों को आवंटित जिलों के अनुसार कार्य करने को कहा गया। जिससे आयोग सुदूरवर्ती जिलों में बच्चों के संवेदनशील मुद्दों पर कार्य करने की दिशा में आगे बढ़ सके।