सोने की घड़ी के नाम पर ठगी, 4 दबोचे
देहरादून ब्यूरो। पुलिस के अनुसार 25 अगस्त को थाना कोतवाली नगर में लुनिया मोहल्ला निवासी रविन्द्र प्रसाद ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि वेडनसडे को वह किसी काम से चाट वाली गली घंटाघर के पास गया था। वहां अज्ञात लोगों ने उसे अपनी बातों में फंसाकर सोने की घड़ी बेचने के नाम पर धोखाधड़ी की। ठगों ने उसकी असली सोने की चेन लेकर उसे सोने की नकली घड़ी थमा दी। इससे पहले बीते जून में भी इसी प्रकार की शिकायत मोहब्बेवाला निवासी इंद्रपाल ने थी थाना नगर कोतवाली में दर्ज करवाई थी।
दून से पहुंचे नैनीताल
पुलिस मामले की जांच के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो एक संदिग्ध स्विफ्ट कार शिकायतकर्ता के बताए हुलिए वाले चार संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए। कार के नंबर के आधार पर मालिक की डिटेल और फोन नंबर की जानकारी निकाली तो कार मालिक का घटना के समय देहरादून में होना पाया गया। यह भी पता चला कि घटना के बाद संदिग्ध व्यक्ति देहरादून से बाहर चले गये थे। उनके जाने के रास्ते को ट्रेस करते हुए पुलिस हरिद्वार, नजीबाबाद से होकर काशीपुर पहुंची। काशीपुर के सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए पीछा किया तो पता चला कि सभी संदिग्ध नैनीताल के तल्लीताल स्थित होटल शशि में रुके हुए हैं।
- कश्मीरी लाल अरोड़ा, 210 सुदर्शन पार्क थाना मोती नगर, पश्चिमी दिल्ली।
- सुनील अग्रवाल, रोहताश नगर शाहदरा, दिल्ली।
- नरेंद्र कुमार, महिला कॉलोनी, गांधी नगर, दिल्ली।
- अजय मदान, बसई धारापुर मोतीनगर पश्चिम दिल्ली।
चारों धरे गये
पुलिस टीम ने नैनीताल तल्लीताल पहुंचकर होटल के बाहर से चारों संदिग्धों को स्विफ्ट कार के साथ दबोच लिया। तलाशी लेने पर उनके पास पीली धातु की चेन, अंगूठी, घड़ी और नकदी बरामद हुई। पूछताछ में उन्होंने 24 अगस्त को घटना करना स्वीकार किया्। उन्होंने जून में भी थाना कोतवाली कोतवाली में ऐसी ही वारदात करने की बात स्वीकार की।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया गया है कि वह अलग-अलग राज्यों में जाकर ठगी करते हैं। वे भीड़-भाड़ वाली जगहों पर बुजुर्ग लोगों को चिन्हित कर उन्हें अपनी बातों में फंसाते हैं और लालच देकर नकली सोने की घड़ी को असली बताकर बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करते हैं। से उनसे पैसे और ज्वेलरी ठग लेते हैं। गैंग लीडर कश्मीरी लाल नकली सोने की घड़ी को असली बताकर बेचने की बात करता है और सुनील अग्रवाल खुद को सुनार बताता है। नरेंद्र कुमार और अजय मदान ग्राहक बनकर नकली घड़ी खरीदने की बात करते हैं।