ऑनलाइन फ्लाइट बुकिंग के नाम पर विदेशी लोगों से ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के 3 आरोपियों को दबोचने में सफलता हासिल की है.


देहरादून, (ब्यूरो): ऑनलाइन फ्लाइट बुकिंग के नाम पर विदेशी लोगों से ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के 3 आरोपियों को दबोचने में सफलता हासिल की है। जबकि, ऑफिस में काम करने वाले 47 कर्मचारियों को नोटिस देकर पूछताछ की जा रही है। आरोपी नाम व आईपी बदलकर खुद को पीसीएम वल्र्ड वाइड फ्लाइट लिमिटेड का अधिकारी बताकर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे।65 केबिन का कॉल सेंटर


शुक्रवार को एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि राजपुर स्थित कैनाल रोड के पास बचत स्टोर बिल्डिंग के थर्ड फ्लोर में इंटरनेशनल कॉल सेंटर चल रहा है। सेंटर के माध्यम से विदेशी नागरिकों से इंटरनेशनल फ्लाइट बुक कराने के नाम पर उनसे ठगी की जा रही है। मामले में राजपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट की देखरेख में तीन टीमें गठित की गई। थर्सडे रात को आईटी पार्क चौकी प्रभारी शोएब अली की देखरेख में पुलिस टीम ने कॉल सेंटर में दबिश दी तो वहां एक बड़े हॉल में 65 केबिन का एक कॉल सेंटर संचालित किया जा रहा था। केबिन में बैठे युवक-युवतियां खुद को इंटरनेशनल फ्लाइट बुकिंग कंपनी का प्रतिनिधि बताकर लोगों से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट बुकिंग कराने के नाम पर उसने ठगी की जा रही थी।इन्हें किया गिरफ्तार-विकास उर्फ फिलिप निवासी पंचकुला हरियाणा, मोहम्मद मोनिश उर्फ जान निवासी मोहल्ला नज्जू सराय, अफजलगढ़, जिला बिजनौर यूपी-मन्नू यादव उर्फ रोब निवासी विलिज चौकी थाना फरह जिला मथुरा यूपी को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की गई।- मोहम्मद मोनिश उर्फ जॉन निवासी अफजलगढ़, बिजनौर यूपीफिलिप है मास्टरमाइंडएसपी सिटी के अनुसार पूछताछ में गिरोह के सरगना विकास ने जानकारी दी कि वो कॉल सेंटर का मैनेजर है। उसके दो साथी फर्जी कॉल सेंटर को संचालित कर रहे थे, जो अमेरिका व कनाडा के लोगों के साथ ठगी करते हैं। सेंटर का मालिक अपुल मित्तल दिल्ली में बैठता है। जो विदेशी लोगों से संपर्क कर उनसे इंटरनेशनल फ्लाइट बुकिंग करने के नाम से उनके क्रेडिट, डेबिट व वीजा कार्ड की जानकारी हासिल करता है। कुछ फॉरेनर की फ्लाइट बुक करते हैं। इस प्रकार वे विदेशी ग्राहकों से लाखों रुपये की धोखाधड़ी करते हैं।शक न हो, नाम रखे विदेशी

आरोपी विकास के मुताबिक विदेशी लोगों का उन पर शक न बढ़ जाए, ऐसे में सभी ने अपने नाम विदेशी लोगों के तर्ज पर रखे हुए हैं। यहां तक कि वे अपने नाम के साथ ही अपनी आईपी एड्रेस भी चेंज कर देते हैं। जिससे उन्हें कोई न पकड़ पाए। इनकी विदेशी लोगों के साथ लेनदेन डालर के माध्यम से होता है। आरोपियों के पास से 3 मोबाइल फोन, 48 मॉनिटर, 50 सीपीयू, 44 हेडफोन व वाईफाई की सामग्री बरामद किए।50 से ज्यादा स्टाफ था तैनात-पीसीएम वल्र्ड वाइड फ्लाइट लि। नाम से बनाई फर्जी साइट।-कोई भी वेबसाइट गूगल पर ढूंढता, तो आसानी से दिख जाती है।-कोई विदेशी नागरिक वेबसाइट पर फ्लाइट बुकिंग करता था तो ऑनलाइन ठगी हो जाती-शातिर नौकरी डॉट काम पर करते थे स्टाफ की नियुक्ति।-कॉल सेंटर में 50 से ज्यादा युवक-युवतियां कर रही हैं काम।-इनमें ज्यादातर स्टाफ दिल्ली व देहरादून के शामिल।-पुलिस ने 47 कर्मचारियों को भी जारी किया है नोटिस।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive