यात्रा सीजन शुरू होने के साथ ही ऋषिकेश से लेकर जोशीमठ तक जाम की स्थिति बन गई है। सैटरडे सुबह तक बदरीनाथ हाईवे पर ट्रैफिक काफी कम नजर आ रहा था। लेकिन दिन चढऩे के साथ ही ट्रैफिक बढऩे लगा और हर छोटे-बड़े नगर और कस्बे में जाम की स्थिति पैदा हो गई। ऋषिकेश में दोपहर बाद अचानक जाम लगना शुरू हुआ और देखते ही देखते शिवपुरी से लेकर नेपाली फार्म तक जाम लग गया।

देहरादून (ब्यूरो)। 6 मई को केदारनाथ के कपाट खुले। इस दौरान वहां अच्छी भीड़ रही। लेकिन, बदरीनाथ रोड पर तीर्थयात्रियों के इक्का-दुक्का वाहन ही नजर आ रहे थे। लेकिन, 6 मई को केदारनाथ में मौजूद तीर्थयात्रियों के वाहन दोपहर बाद बदरीनाथ रोड पर पहुंचने लगे। इसके साथ ही रुद्रप्रयाग, गौचर, कर्णप्रयाग, नंदप्रयाग, चमोली और जोशीमठ में जाम की स्थितियां बनने लगी। इस बीच ऋषिकेश के तरफ से भी बड़ी संख्या में तीर्थयात्री बदरीनाथ और केदारनाथ के लिए रवाना होने लगे और जगह-जगह जाम लगने लगा।

ऋषिकेश पर डबल प्रेशर
सैटरडे को ऋषिकेश पर डबल प्रेशर रहा। एक तरफ जहां चारों धामों की ओर रवाना होने वाले यात्री देश के विभिन्न हिस्सों से ऋषिकेश पहुंचने लगे, वहीं दूसरी ओर हर सैटरडे और संडे को यहां आने वाली राफ्टिंग की शौकीनों की भीड़ भी ऋषिकेश पहुंचने लगी। नतीजा यह हुआ कि नेपाली फार्म से लेकर शिवपुरी तक जाम की स्थिति बन गई। सबसे ज्यादा बुरी स्थिति ऋषिकेश और तपोवन में तो वाहन कई घंटे तक रेंगते रहे। लक्ष्मणझूला चौक से चंद्रभागा पुल तक पहुंचने में आमतौर में 10 मिनट लगता है, जबकि सैटरडे दोपहर बाद वाहनों से एक घंटे तक का समय लगा।

शिवपुरी में भी हालत खराब
तीर्थयात्रियों के अलावा सैटरडे को ऋषिकेश में बड़ी संख्या में राफ्टिंग के शौकीनों की रेला भी उमड़ा। ऋषिकेश और लक्ष्मणझूला से छत पर राफ्ट लादे वाहन बड़ी संख्या में शिवपुरी की ओर निकले। इससे इस पूरे रास्ते में वाहनों की लंबी कतार लग गई। शिवपुरी में राफ्टिंग वालों के वाहन रोड का आधा हिस्सा घेरे खड़े नजर आये, जिससे यहां भी जाम की स्थिति बनी रही।

श्रीनगर, कर्णप्रयाग, जोशीमठ में मुश्किल
हालांकि यात्रा सीजन से पहले ट्रैफिक पुलिस और ट्रैफिक निदेशालय की ओर से यात्रा सीजन में ट्रैफिक कंट्रोल करने के बड़े-बड़े दावे किये गये थे। लेकिन ऋषिकेश के जोशीमठ के बीच यह व्यवस्था कहीं नजर नहीं आई। श्रीनगर, कर्णप्रयाग और जोशीमठ में कोई वैकल्पिक व्यवस्था न होने से इन तीनों सिटी में सैटरडे दोपहर बाद से स्थितियां बिगडऩे लगी और लंबा जाम लगा। उधर रुद्रप्रयाग में ऋषिकेश की ओर आने वाले वाहनों जवाड़ी बाईपास से भेजा जा रहा है, इससे कुछ राहत है, लेकिन बदरीनाथ चौक पर लगातार जाम लग रहा है। जिन जगहों पर रोड कटिंग चल रही है, वहां भी बार-बार जाम लग रहा है।

Posted By: Inextlive