चारधाम यात्रा:::इस वर्ष अब तक 32 हजार फोन कॉल्स
सवाल करने वालों में महाराष्ट्र, यूपी, गुजरात व राजस्थान के सबसे ज्यादा शामिल
देहरादून, 11 मई (ब्यूरो)विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा के लिए यात्रियों में अबकी बार खासा उत्साह जारी है। अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अब तक यात्रा के लिए 32 हजार से भी ज्यादा क्वेरीज पहुंच चुकी हैं। ये क्वेरीज यात्रा को लेकर हैं। सवाल करने वाले यात्री पूछ रहे हैं कि उन्हें भी चारधाम की यात्रा करनी है। इसके लिए क्या करना होगा। इनमें महाराष्ट्र, यूपी, गुजरात व राजस्थान के सबसे ज्यादा बताए जा रहे हैं। क्या पूछ रहे हैं फोन करने वाले यात्री
-चारधाम यात्रा के लिए रास्ता कैसे हैं।
-हेलीकॉप्टर की सुविधा कहां-कहां
-केदारनाथ हेलीकॉप्टर के लिए बुकिंग कैसे
-यात्रा करने के मौसम कैसा है।
-धामों में कैरिंग कैपिसिटी की क्या स्थिति।
-रजिस्ट्रेशन कहां और कैसे हो पाएंगे।
-कहां तक फ्लाइट की सर्विस मौजूद
आंकड़े इस बात की तस्दीक करने के लिए भी काफी हैं, अब तक रजिस्ट्रेशन व पहुंचने वाले यात्रियों में केदारनाथ धाम सबसे आगे है। जहां के लिए यात्रियों की संख्या दिन-ब-दिन लगातार बढ़ रही हैं। जबकि, पिछले सालों में पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या पर गौर करें तो सबसे ज्यादा बदरीनाथ धाम में यात्री पहुंचते थे। लेकिन, इस बार केदारनाथ में यात्रियों की संख्या अब तक ज्यादा नजर आई है। आंकड़ों के हिसाब से जहां यमुनोत्री में 121968, गंगोत्री में 136961, बदरीनाथ में 150856 यात्री दर्शनों के लिए पहुंचे हैं। वहीं, केदारनाथ में 221807 यात्री अब तक अपनी सफल यात्रा पूरी कर चुके हैं।
::10 मई को चारधाम पहुंचे यात्री::यमुनोत्री--8057
गंगोत्री--8237
केदारनाथ--16547
बदरीनाथ--12301 ::10 मई को तमाम प्लेटफॉर्म से हुए रजिस्ट्रेशन ::
-वेब पोर्टल--41573
-मोबाइल एप--9517
-वाट्सएप--3660 अब तक हुए रजिस्ट्रेशन
यमुनोत्री--121968
गंगोत्री--136961
केदारनाथ--221807
बदरीनाथ--150856
----------
कुल---631591