हेमकुंड यात्रा मार्ग पर अटलाकोटी में हिमखंड की चपेट में आने से लापता हुई पंजाब अमृतसर की महिला यात्री का शव आखिरकार बरामद हो गया है। लेकिन यात्रा के दौरान इस बार भी महज 44 दिनों में मौतों का आंकड़ा अब तक 120 तक पहुंच गया है। इसमें केदारनाथ धाम सबसे आगे है जहां अब तक सबसे ज्यादा 60 यात्रियों की मौत हो चुकी है। सबसे कम हेमकुंड साहिब में 3 यात्रियों के मौत के आंकड़े सामने आए हैं।

- सबसे ज्यादा मौतें हार्ट अटैक के कारण
- अब तक 22 लाख से ज्यादा यात्री आए चारधाम

देहरादून, 5 जून (ब्यूरो)। विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू हुई। तब से लेकर अब तक यात्रा अनवरत जारी है। आंकड़ों के मुताबिक वर्तमान में चारधाम यात्रा जोर-शोर से चल रही है। 44 दिनों में हेमकुंड समेत चारधाम में पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या 2202858 तक पहुंच गया है। मौसम अनुकूल रहा तो आने वाले दिनों में न केवल रफ्तार जारी रहने के आसार हैं, बल्कि, गत वर्ष का आंकड़ा छू जाने की भी संभावनाएं जताई जा रही हैं। लेकिन, यात्रियों के उत्साह के बीच अब तक 120 यात्रियों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। इनमें करीब 80 परसेंट ज्यादा मौतों के पीछे स्वास्थ्य कारण, धामों के ऊंचाई वाले स्थान पर स्थित होने के साथ ऑक्सीजन व अन्य कारण बताए जा रहे हैं। हालांकि, कुछ मौतों की वजह एक्सीडेंट्स, आपदा व हादसे भी बताए गए हैं।

इतने यात्री पहुंचे
यमुनोत्री---378139
गंगोत्री---417622
केदारनाथ---758208
बदरीनाथ--619185
हेमकुंड--29704
---------
कुल यात्री---2202858
------

ओपीडी पर एक नजर
0 से 55 वर्ष तक---82978
55 वर्ष से ज्यादा--25658

0 से 55 वर्ष तक स्क्रीनिंग---215821
55 वर्ष से ज्यादा स्क्रीनिंग---189923

इंजरजेंसी--13040
घायल--806
रैफर--294
वापस हुए यात्री ---46

:::पांचों धामों में मृतकों की संख्या::
यमुनोत्री---23
गंगोत्री--13
केदारनाथ--60
बदरीनाथ--21
हेमकुंड साहिब--3


हेमकुंड समेत 5 धामों पर एक नजर
-चारधाम के कपाट 22 अप्रैल से खुले
-पहले दिन गंगोत्री व यमुनोत्री के खुले कपाट
-25 अप्रैल को खुले केदारनाथ धाम के कपाट
-27 अप्रैल को खुले बद्रीविशाल के कपाट
-20 मई को खुले हेमकुंड साहिब के कपाट

::वर्तमान में चारधाम यात्रा की स्थिति::
-हर दिन करीब 50 हजार यात्री पहुंच रहे चारधाम समेत हेमकुंड साहिब
-रोजाना पहुंच रहे यात्रियों के एवज में हर दिन कारणवश 3 यात्रियों की मौत
-स्वास्थ्य व अन्य कारणों से एवरेज 1 यात्री की रास्ते से वापसी
-हर दिन चारधाम व हेमकुंड यात्रा पर निकलने वाले एवरेज 19 यात्री हो रहे घायल।
-यात्रा पर आने वाले 297 यात्रियों को रोजाना एवरेज इमरजेंसी की जरूरत

2022 में गई थी 311 यात्रियों की जान
विभागीय आंकड़े व मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक वर्ष 2022 में पूरे यात्री सीजन में कुल 311 तीर्थयात्रियों की मौत हुई। इसमें सबसे ज्यादा मौतें केदारनाथ में 135, यमुनोत्री 80, बद्रीनाथ 75 व गंगोत्री 21 बताई गईं।

::2022 में यात्रा के दौरान होने वाली मौत के कारण:::
-करीब 80 परसेंट मौतें हेल्थ मुद्दों से संबंधित
-इसमें कार्डियक अरेस्ट व 20 परसेंट एक्सीडेंट्स के शामिल

Posted By: Inextlive