लंबे समय बाद सरकार ने शासन स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है. इसी क्रम में 15 आईएएस समेत 17 अधिकारियों के पदभार में बदलाव किया है. सचिव सीएम आर मीनाक्षी सुंदरम को तीन नए विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

देहरादून, (ब्यूरो): लंबे समय बाद सरकार ने शासन स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है। इसी क्रम में 15 आईएएस समेत 17 अधिकारियों के पदभार में बदलाव किया है। सचिव सीएम आर मीनाक्षी सुंदरम को तीन नए विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि, सचिव सीएम शैलेश बगोली को भी एक बार फिर से होम, कारागार व पेयजल की जिम्मेदारी दी गई है।

देर शाम जारी हुए आदेश
दरअसल, स्टेट में लंबे समय से शासन में फेरबदल की चर्चाएं चल रही थी। हाल ही में आईएएस अरङ्क्षवद ङ्क्षसह ह्यांकी के रिटायरमेंट होने के बाद और आईएएस नितेश झा के वापस प्रदेश में ज्वाइनिंग देने के बाद शासन में अधिकारियों के पदभार में बदलाव तय माना जा रहा था। इसको देखते हुए ट्यूजडे शाम को शासन की ओर से 15 आईएएस, एक आईटीएस और एक आईएफएस अधिकारी का पदभार में फेरबदल किया गया है। एसीएस सचिव आनंद बद्र्धन से आवास व मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास व नगर विकास का जिम्मा वापस लिया गया है। जबकि, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु से शहरी विकास विभाग वापस लिया गया है।

मीनाक्षी सुंदरम को तीन नई जिम्मेदारियां
सचिव सीएम आर मीनाक्षी सुंदरम को सचिव आवास, आयुक्त आवास और सीईओ हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर परियोजना सौंपा गया है। वहीं, नितेश झा को सचिव शहरी विकास, आईटी का जिम्मा सौंपा गया है। दिलीप जावलकर से होम व कारागार वापस लेते हुए सहकारिता की जिम्मेदारी सौंपी गई। जबकि, बीवीआरसी पुरुषोत्तम को पशुपालन, मत्स्य, दुग्ध विकास प्रभार सौंपे गए हैं। सचिव रविनाथ रमन से टेक्नीकल एजुकेशन वापस ले लिया गया है। डा। आरके सिन्हा से आपदा प्रबंधन वापस ले लिया गया है। हरि चंद्र सेमवाल को पंचायती राज वापस लेते हुए महिला सशक्तिकरण व बाल विकास सौंपा गया है। चंद्रेश कुमार यादव को पंचायत रात, बृजेश कुमार संत को सचिव परिवहन, डा। नीरज खैरवाल को समाज कल्याण बनाया गया है। विनोद कुमार सुमन को सचिव वित्त व सचिव आपदा प्रबंधन जैसे विभाग सौंपे गए हैं। आईएफएस पराग मधुकर धकाते को विशेष सचिव जलागम बनाया गया है।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive