सिलेबस में जुड़ेगा चन्द्रयान अभियान: डॉ.रावत
-चयनित एलटी शिक्षकों को शीघ्र वितरित होंगे नियुक्ति पत्र
देहरादून (ब्यूरो): सभी सरकारी स्कूलों में कार्यक्रमों का आयोजन कर शिक्षक दिवस को धूमधाम से मनाया जायेगा। राज्य से लेकर ब्लॉक स्तर पर बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित भी किया जायेगा। हाल ही में चयनित एलटी शिक्षकों को आगामी 6 सितम्बर को नियुक्ति पत्र सौंपकर प्रथम तैनाती दी जायेगी। सिलेबस तैयार करने के निर्देशशिक्षा मंत्री डॉ। धन सिंह रावत ने विभाग की बैठक ली। जारी बयान में डॉ। रावत ने बताया कि चन्द्रयान-3 अभियान की सफलता ने देश व दुनिया में भारतीय मेधा का परचम लहराया है। बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के उद्देश्य से राज्य के विद्यालयी शिक्षा सिलेबस में इसरो द्वारा संचालित चन्द्रयान अभियानों को शामिल किया जायेगा। इसके लिये विभागीय अधिकारियों को विज्ञान वर्ग के तहत कक्षा 6वीं से 12वीं तक के लिये चरणवद्ध सिलेबस तैयार करने को कहा गया है।
5 सितंबर को मनाया जाएगा टीचर डे
5 सितम्बर को सभी राजकीय विद्यालयों में शिक्षक दिवस को धूमधाम से मनाया जायेगा। इसी के साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को राज्य से लेकर ब्लॉक स्तर पर सम्मानित किया जायेगा। वहीं, हाल ही में चयनित एलटी शिक्षकों को आगामी 6 सितम्बर को सीएम आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में सूबे के सीएम के हाथों नियुक्ति पत्र सौंपे जायेंगे। कहा, कुछ ऐसे स्कूल हैं, जहां टीचर हैं, लेकिन उनके सब्जेक्ट्स में स्टूडेंट्स की संख्या शून्य है। ऐसे टीचरों को दूसरे स्थानों पर शिफ्ट किया जाएगा। अधिकारियों को सूची तैयार करने के लिए कहा गया है। बताया, तमाम स्कूलों में कार्यरत संविदा टीचरों की समस्याओं के समाधान के लिये सितम्बर प्रथम सप्ताह में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्णय लिया जाएगा।
dehradun@inext.co.in