चंडीगढ़ की महिला से दून में रेप
देहरादून ब्यूरो। थाना क्लेमेंट टाउन पुलिस के अनुसार एक महिला ने थर्सडे को इस बारे में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। महिला ने आरोप लगाया था कि वह 30 अप्रैल को अपने दोस्त का बर्थडे मनाने अपने घर चंडीगढ़ से देहरादून आई थी। 3 मई की रात लगभग 9:30 बजे वह शिमला बाईपास पर किसी सवारी का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान एक कार वहां रुकी। ड्राइवर ने कहा कि वह आईएसबीटी जा रहा है। उसे आईएसबीटी छोड़ देगा। महिला ड्राइवर की बातों में आकर कार में बैठ गई। आईएसबीटी पहुंचने पर उसने गाड़ी रोकने को कहा तो ड्राइवर ने उसे धमकाते हुए चुपचाप बैठने को कहा और कार के शीशे बंद करके गाड़ी के दरवाजे लॉक कर दिये। ड्राइवर कार को आशारोड़ी से आगे जंगल में ले गया, जहां उसके साथ गाड़ी में ही रेप किया गया। ड्राइवर ने उसका बैग अन्य सामान भी लूट लिया और उसे जंगल में छोड़कर भाग गया। महिला रातभर जंगल में ही छिपी रही। सुबह होने पर किसी तरह आईएसबीटी तक पहुंची और अपने दोस्त से संपर्क किया।
बिहारीगढ़ से गिरफ्तार किया
पुलिस ने लिखित शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर तुरंत मामले की छानबीन शुरू की। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने घटनास्थल और महिला द्वारा बताये गये कार के रूट पर लगे करीब 150 सीसीटीवी कैमरे खंगाले और सर्विलांस के माध्यम से आरोपी के बारे में जानकारी की गयी। सीसीटीवी फुटेजों में एक कार देखी गई, जो देहरादून नंबर की थी। कार के बारे में जानकारी ली गई तो वह बिहारीगढ़ निवासी मनीष कुमार के नाम रजिस्टर्ड थी। पुलिस ने फ्राइडे को उसके गांव खुशहालीपुर बिहारीगढ से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर महिला से लूटा गया बैग व कपड़े बरामद किये गये। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह टैक्सी ड्राइवर है और देहरादून से सहारनपुर रूट के साथ ही सवारी मिलने पर अन्य रूटों पर टैक्सी चलाता है। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले की सूचना मिलने के 12 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।