इंडिपेंडेंस डे पर बारिश की संभावना
देहरादून ब्यूरो। दून में पिछले तीन दिन से मामूली बारिश के बीच टेंपरेचर में लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही थी। सैटरडे को टेंपरेचर नॉर्मल से 5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रिकॉर्ड किया गया था। संडे को भी सुबह तेज धूप से शुरू हुई। दोपहर तक टेंपरेचर नॉर्मल से 4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा 33.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। लेकिन दोपहर बाद सिटी के कुछ हिस्सों में जोरदार बारिश हुई। देर शाम तक पूरे शहर में बारिश हो गई। संडे को मिनिमम टेंपरेचर नॉर्मल से 3 डिग्री ज्यादा 25.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
कहीं-कहीं अच्छी बारिश
दोपहर बाद से शाम 5 बजे तक दून के कुछ हिस्सों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। देहरादून सिटी में 21 मिमी सेमी बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा 48 मिमी और मसूरी में 42.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। राज्य के अन्य हिस्सों में भी इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।
कल कहीं-कहीं बारिश
मौसम विभाग ने मंडे को देहरादून सहित राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना दर्ज की है। हालांकि मौसम अगले तीन दिन तक राज्यभर के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। 18 अगस्त को राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने का यलो अलर्ट जारी किया गया है।