नौनिहालों की डे केयरिंग के लिए सेंटर स्टार्ट
- सर्वे चौक स्थित तीलू रौतेली छात्रावास कैंपस में वात्सल्य डे केयर सेंटर हुआ चालू
- स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत निर्माण, बाल विकास विभाग को किया हैैंडओवर
अगर हसबैंड-वाइफ दोनों कामकाजी हैं। नौनिहालों को देखने के लिए घर पर कोई नहीं है तो कोई बात नहीं। अब दून में सरकारी वात्सल्य डे केयर यानि शिशु पालन केंद्र तैयार है। जहां कोई भी वर्किंग महिलाएं अपने बच्चों को इस सेंटर में रख सकती हैं। स्मार्ट सिटी की ओर से तैयार इस सेंटर को महिला बाल विकास को हैंडओवर कर दिया गया है। खास बात ये है कि अब तक इस वात्सल्य डे केयर सेंटर में 10 नौनिहालों के एडमिशन भी हो चुके हैं। इसका निर्माण सर्वे चौक स्थित तीलू रौतेली हॉस्टल कैंपस में किया गया है।
वात्सल्य डे केयर पर एक नजर
-क्रैच बिल्डिंग का निर्माण तीलू रौतेली कामकाजी महिला छात्रावास कैंपस में किया गया।
-इसमें कामकाजी महिलाओं के छोटे बच्चों की हो सकेगी केयर।
-यहां 1 वर्ष से 4 वर्ष तक के बच्चों की डे केयर की सुविधाएं मिल पाएंगी।
-वात्सल्य डे केयर पूरी तरह मॉडर्न सुविधाओं से लैस।
-शिशु पालन केंद्र की लागत 1.03 करोड़ रुपए।
मॉडर्न सुविधाओं से लैस होने का दावा
स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के मुताबिक क्रैच बिल्डिंग में सरकारी और गैर सरकारी विभागों के साथ ही निजी संस्थाओं में कार्यरत महिलाओं के छोटे बच्चों के लिए तैयार किया गया है। यह मॉडर्न सुविधाओं से लैस होने के साथ ही इसमें डे केयर की पूरी सुविधा उपलब्ध कराई गई है। महिला बाल विकास के मुताबिक इसमें अभी सीट की कोई लिमिट नहीं है। एडमिशन जारी हैं। कोई भी अपने बच्चे का यहां एडमिशन करा कर डे केयर करवा सकता है। कोई महिला पुरुष वर्किंग होने के कारण दिन में लेट भी हो जाएं, महिला बाल विकास को सूचना देकर कुछ समय के लिए अतिरिक्त सुविधा भी ले सकते हैं।
-नर्सरी
-शयन कक्ष
-स्टडी रूम
-एक्टिविटी फैसिलिटी
-स्पोट्र्स रूम अब तक 10 एडमिशन
बताया गया है कि अब तक इस डे केयर में 10 बच्चों का एडमिशन किया जा चुका है। बच्चों की किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए महिला बाल विकास विभाग के स्पेशलिस्ट की देख-रेख में बच्चों की केयरिंग की जा सकेगी। किसी को डे केयर सेंटर में अपने बच्चों का एडमिशन करवाना हो तो वे नंबर 9675467500 नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं।
किड्स के लिए ये सुविधाएं
-1 वर्ष तक के बच्चों के लिए केयर व नर्सरी की व्यवस्था।
-1 वर्ष से ऊपर 3 वर्ष तक के बच्चों के लिए बंक बेड।
-बच्चों के लिए पूल सुविधा।
-संतुलित आहार के लिये किचन।
-बच्चों के खेलकूद के लिए एक्टिविटी एरिया।
-शौचालय, पानी और बिजली की उचित व्यवस्था।
-वातानुकूलित व रोशनीयुक्त वातावरण।
dehradun@inext.co.in