कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी शनिवार को कैम्प कार्यालय हाथीबड़कला दून में भारत सरकार द्वारा किसानों के कल्याण के लिए भूमि की उत्पादकता को पुनर्जीवित करने और खाद्य सुरक्षा एवं पर्यावरण स्थिरता की योजनाओं के संबंध में प्रेस कान्फ्रेंस की।

- प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने दी जानकारी, बोले-केंद्र ने यूरिया सब्सिडी के लिए 3.68 लाख करोड़ का प्रावधान

देहरादून (ब्यूरो): कृषि मंत्रीने कहा पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने देश के किसानों के लिए 3 लाख 70 हजार करोड़ रुपये के विशेष पैकेज को मंजूरी दी है। कहा, जिसमें पहला भारत सरकार यूरिया पर सब्सिडी देती है। इसे 2025 तक बढ़ा दिया गया है। इस पैकेज के चार भाग है। पैकेज में अगले तीन साल के लिए यूरिया सब्सिडी के लिए 3 लाख 68 हजार करोड का प्रावधान किया गया है। दूसरा उन्होंने कहा प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता का परिणाम है कि पीएम प्रनाम योजना वर्तमान समय में हम देख रहे हैं कि देश में केमिकल फर्टिलाइजर का प्रयोग बढ़ रहा है। मिटटी का स्वास्थ्य बिगड़ रहा है। धरती माता को बचाना हमारी जिम्मेदारी है।

पीएम प्रनाम योजना प्रारंभ
कृषि मंत्री ने कहा कि रसायनिक फर्टिलाइजर के उपयोग को कम कर मृदा स्वास्थ को बेहतर करने के लिए पीएम प्रनाम योजना प्रारंभ की गई है। सामूहिक प्रयास के तौर पर राज्य सरकार, केंद्र सरकार, सब लोग साथ में मिल के यूरिया, डीएपी जो केमिकल फर्टिलाइजर हैं उसको उपयोग कम करके अन्य फर्टिलाइजर (वर्मी कम्पोस्ट, खाद, बायो फर्टीलिजेर्स) का उपयोग करने के लिए किसान को प्रोत्साहित करें। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा उन्होंने वीसी के दौरान केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया से अनुरोध किया कि प्रदेश में 4 से 17 जुलाई, 2023 कांवड यात्रा प्रारम्भ होने कारण यातायात बांधित रहेगा। इस लिये प्रदेश में 1 रेक यूरिया 2700 मै।टन की आपूर्ति हरिद्वार जिले में 4 जुलाई, 2023 से पहले करने का आग्रह किया है। जिस पर उन्होंने सकारात्मक भरोसा देते हुए शीघ्र ही मामले में कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।

मंडुवे का एमएसपी 35.78 रूपये से बढ़ाकर 38.46 रूपये
कृषि मंत्री ने कहा कि आज मंडुवे का उत्पादन 1 लाख 25 हजार मीट्रिक टन के लगभग है। झंगोरे का उत्पादन 65 हजार मीट्रिक टन के करीब है। उन्होंने बताया कि मिलेट्स रिसर्च इंस्टिट्यूट, हैदराबाद द्वारा उत्तराखण्ड में उत्पादित मिलेट्स को सर्वश्रेष्ठ माना गया। कहा, हमारी सरकार का संकल्प है कि वर्ष 2025 तक श्रीअन्न का उत्पादन दोगुना किया जाय। उन्होंने कहा स्टेट मिलेट मिशन के द्वारा प्रदेश में मिलेट्स के उत्पादन व उपभोग को बढ़ावा मिलेगा। जिससे किसानों की आय में वृद्धि होगी तथा वर्ष 2025 तक सवा लाख बहनों को लखपति दीदी बनाने का संकल्प भी साकार होगा।कृषि मंत्री ने पीएम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मंडुवे का एमएसपी 35.78 रूपये से बढ़ाकर 38.46 रूपये कर दिया गया है।
dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive