Dehradun News: सीडीओ ने ली बैठक, तैयारियां जोरों पर, दिए अधिकारियों को जरूरी दिश-निर्देश
देहरादून, (ब्यूरो): सीडीओ अभिनव शाह ने किसान भवन सभागार रिंग रोंड में जनपद में आयोजित होने जा रहे सरस मेले की तैयारियों के सम्बन्ध बैठक कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जनपद में 18 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक राष्ट्रीय स्तरीय सरस मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें अधिकारियों की समिति बनाते हुए दायित्व सौंपे गए हैं। साथ ही प्रत्येक दिन गोष्ठी एवं कार्यशाला हेतु प्रभारी अधिकारी नामित किये गए हैं, जो अपने-अपने दिवस में आयोजित गोष्ठी/कार्यशाला के प्रभारी होंगे। उन्होंने गठित समिति के सदस्यों को आपस में समन्वय बैठक करते हुए मेले के सफल आयोजन की तैयारी की कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिए। रेंजर्स ग्राउंड में होगा आयोजन
सीडीओ ने समिति के सदस्यों एवं नामित अधिकारियों को उनके कार्यों व दायित्वों की के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बेहतर आपसी समन्वय से दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस, पेयजल, बिजली, संस्कृति, स्वास्थ्य समेत तमाम विभागों के अधिकारियों को समस्त तैयारियां तय समय सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। बताया, राष्ट्रीय स्तरीय सरस मेले का आयोजन रेंजर्स ग्राउंड देहरादून में किया जाएगा। 10 दिवसीय यह आयोजन 18 अक्टूबर से प्रारंभ होगा, जो कि 27 अक्टूबर तक चलेगा। इस आयोजन में स्वयं सहायता समूहों के प्रतिभागियों, दस्तकारों, हस्तकला कारीगरों द्वारा अपने स्टालों की प्रदर्शनी और उनका विक्रय किया जाए। साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक दलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।कई समितियों का किया गया है गठनकार्यक्रम को सफल व दिव्य बनाए जाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। जिनमें वीआईपी समिति, स्वास्थ्य समिति, प्रचार-प्रसार समिति, सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति,वाहन व्यवस्था समिति, पेयजल, विधुत , स्वच्छता , अग्नि ,यातायात, स्वागत एवं आमंत्रण समिति,आवास व्यवस्था समिति सहित कुल 24 समितियों के सदस्यों को नामित किया गया है। वहीं दैनिक कार्यक्रम के अनुसार मेला गतिविधियों के संचालन के लिए दस दिवस प्रभारियों की नियुक्ति भी की गई है, जो कि प्रतिदिन मेला स्थल पर रहेंगे और समितियों के साथ समन्वय बनाते हुए प्रतिदिन की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा सभी को मेले के आयोजन को सफल बनाने और अपने अपने कार्यो का सफलतापूर्वक निर्वहन करने के लिए निर्देशित किया गया है।इस अवसर पर परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी देवेंद्र सिंह, सेवायोजन अधिकारी मुकेश रयाल, डीपीओ जितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
dehradun@inext.co.in