पलटन बाजार और आसपास के बाजारों में महिला सुरक्षा की सुरक्षा को लेकर सीसीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं इस मांग को लेकर वेडनसडे को दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष पंकज मेसोन के नेतृत्व में डीएम से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा.


देहरादून, (ब्यूरो): पलटन बाजार और आसपास के बाजारों में महिला सुरक्षा की सुरक्षा को लेकर सीसीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, इस मांग को लेकर वेडनसडे को दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष पंकज मेसोन के नेतृत्व में डीएम से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान व्यापारियों ने बाजारों की समस्याओं को लेकर जानकारी भी शेयर की। सीएम से भी की गई कंप्लेन
दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मेसोन ने बताया कि रोजाना भारी संख्या में पलटन बाजार और आसपास के मार्केट्स में लोगों का आना जाना लगा रहता है। साथ ही बाजारों में लगातार क्राइम की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसको देखते हुए पलटन बाजार के साथ ही दूसरे भीड़-भाड़ वाले मार्केट्स में सीसीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किए जाएं। अध्यक्ष के मुताबिक डीएम ने इसको लेकर भरोसा जताया है। वहीं, महामंत्री पंकज डीढान ने कहा कि पलटन बाजार में असमाजिक तत्वों, चोरों और जेब कतरों की संख्या भी लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। आये दिन ऐसी घटनाएं भी देखने को मिलती रहती हैं। इस कारण व्यापारियों को खासा परेशानी झेलनी पड़ती है। उनके बिजनेस पर भी इसका असर दिखता है। ऐसे में बाजारों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने जरूरी हैं। जिससे क्राइम की घटनाओं पर रोक लग पाएगी। व्यापारी दिव्य सेठी ने कहा कि लगातार चोरी व क्राइम की शिकायतें व्यापार मंडल के संज्ञान में आ रही हैं। जिनका निवारण होना बहुत जरूरी है। पंकज मेसोन ने ये भी स्पष्ट किया कि इस मामले को लेकर पहले भी सीएम पुष्कर सिंह धामी को पत्र प्रेषित किया गया था। जिस पर सीएम ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेखर फुलारा, संयोजक दीपू नागपाल, संयोजक देवेंद्र साहनी, विनीत मिश्रा, ज्योति नरूला आदि मौजूद रहे। -पलटन बाजार व आसपास के मार्केट में लगाए जाएं सीसीटीवी कैमरे।-डीएम दून से मिला व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल। -व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने डीएम को बताई बाजारों की समस्याएं।इन मार्केट्स में कैमरे लगाने की मांग-पलटन बाजार-धामावाला-मोती बाजार-दर्शनी गेट-हनुमान चौक-झंडा बाजार-घोसी गली-राजा रोड-तिलक रोड-डिस्पेंसरी मार्केट-राजीव गांधी कॉम्प्लेक्स।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive