बोर्ड के एग्जाम के दौरान सीबीएसई के 427 एग्जाम सेंटर में से उत्तराखंड के 300 एग्जाम सेंटर तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 127 सेंटर हैं। जिनमें कई संवेदनशील केन्द्र और कुछ अतिसंवेदनशील केन्द्र हैं। सामान्य सेंटर्स में सीबीएसई की ओर से फ्लाइंग टीम चैकिंग कर सकती है।

10 बजे के बाद नहीं मिलेगी सेंटर में एंट्री

देहरादून (ब्यूरो):
दून में 35110 स्टूडेंट्स सीबीएसई का एग्जाम देने जा रहे हैं। आज से सीबीएसई बोर्ड के बारहवीं के एग्जाम होने हैं। 18408 स्टूडेंट 12वीं की बोर्ड परीक्षा देंगे। जबकि, 16702 स्टूडेंट दसवीं का एग्जाम देेेंगे। इससे पूर्व ही बोर्ड ने गाइडलाइन जारी कर दी है। सभी सीबीएसई से संबधित स्कूलों को निर्देश दिए गए हैैं, कि एग्जाम सेंटर में नियमों का पालन किया जाए।

इतने स्टूडेंट देंगे एग्जाम (12वीं)
देहरादून- 18408
अल्मोड़ा- 2092
बागेश्वर - 865
चमोली- 1748
चंपावत- 1376
हरिद्वार - 8102
नैनीताल- 8102
पौड़ी- 3388
पिथौरागढ़- 2656
रूद्रप्रयाग- 733
टिहरी गढ़वाल- 1462
उधमसिंहनगर - 9638
उत्तरकाशी - 1557
बदायूं - 1530
बिजनौर- 5965
ज्योतिबा फूले नगर - 2201
मुरादाबाद- 4068
मुजफ्फरनगर - 5678
रामपुर - 3102
सहारनपुर- 7409
संभल- 2103
कुल- 92265

दून की ये है स्थिति
दून में कुल सेंटर - 64
कुल स्टूडेंट्स - 35110
10वीं के कुल स्टूडेंट- 16702
12वीं के कुल स्टूडेंट- 18408

ये रूल्स जरूरी
- एग्जाम सेंटर में यूनिफार्म में पहुंचना होगा अनिवार्य।
- स्कूल यूनिफार्म में न जाने पर नहीं मिलेगी एंट्री।
-एंट्री का समय 9 बजे से 10 बजे तक
- दस बजे के बाद नहीं मिलेगी एंट्री।
- एग्जाम सेंटर में एडमिट कार्ड के अलावा राइटिंग पैड व पैन पैंसिल ले जा सकेंगे स्टूडेंट।
- किसी भी तरह का गेजेट्स नहीं ले जा सकेंगे एग्जाम सेंटर।
- वाटर बोतल भी ट्रांसपेरेन्ट ले जानी होगी जरूरी।
- ब्लू व ब्लैक पैन का ही इस्तेमाल करना होगा जरूरी।


बोर्ड एग्जाम के लिए सीबीएसई की ओर से जारी एडवाइजरी का पालन करना जरूरी होगा। किसी भी तरह के गैजेट्स को अपने साथ लेकर न जाये।
:- दिनेश बर्तवाल, प्रिंसिपल दून इंटरनेशनल स्कूल

सभी स्टूडेंंट्स को एग्जाम से पूर्व सभी गाइडलाइन की जानकारी दे दी गई हैं। स्टूडेंट्स को बताया गया है कि एग्जाम सेंटर में जाने से पूर्व फोन व गैजेट्स न लेकर जाये व अपना एडमिट कार्ड अवश्य रखें।
डॉ। स्वाति आंनद, प्रिंसिपल धर्मा इंटरनेशनल स्कूल

पहली बार बोर्ड के एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स को गाइडलाइन की जानकारी दे दी गई है। जिससे एग्जाम मेंं स्टूडेंट्स किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें।
:- डॉ। राकेश काला, प्रिंसिपल विलफील्ड पब्लिक स्कूल

एग्जाम को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है। इसके साथ ही पैरेंट्स व स्टूडेंट्स से अपील की गई है। वे एग्जाम सेंटर पर समय से पहुंचे। स्टूडेंट्स शांत मन से अपना एग्जाम करें।
डा। रणवीर सिंह, आरओ सीबीएसई

Posted By: Inextlive