यदि आप पानी का दुरुपयोग कर रहे हैं तो सुधर जाएं. कभी भी आपके पास एक्शन टीम पहुंच सकती है. तब आप बच नहीं पाएंगे. जी हां पानी के दुरुपयोग को लेकर जिला प्रशासन ने सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं.

देहरादून (ब्यूरो): यदि आप पानी का दुरुपयोग कर रहे हैं, तो सुधर जाएं। कभी भी आपके पास एक्शन टीम पहुंच सकती है। तब आप बच नहीं पाएंगे। जी हां, पानी के दुरुपयोग को लेकर जिला प्रशासन ने सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। ट्यूजडे को पेयजल विभाग के अफसरों की बैठक लेते हुए डीएम सोनिका ने जल संस्थान को अंडर ग्राउंड वाटर की स्थिति का सर्वे कराने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने कहा कि यदि कोई अंडर ग्राउंड वाटर का पीने के अलावा दूसरे कार्यों में यूज कर रहा है, तो उन पर मोटी पैनल्टी लगाई जाए। साथ ही उत्तर प्रदेश जल संभरण और सीवर एक्ट 1975 के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं।

डीएम सख्त, सर्वे के दिए निर्देश
राजधानी दून में लगातार तेजी से अंडर ग्राउंड वाटर तेजी से खिसक रहा है। चिंताजनक बात यह है कि भूजल पर निर्भरता बढ़ती जा रही है। कई इलाकों में गर्मी में भूजल नीचे खिसकने से ट्यूबवेलों का डिस्चार्ज कम हो रहा है, जिससे लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। शहर में पेयजल संकट तेजी से गहरा रहा है। बावजूद इसके भूजल को रिचार्ज करने के लिए अभी भी व्यवस्था मानसून के भरोसे चल रही है। हालांकि, अब जिला प्रशासन भूजल को लेकर सख्त होता दिख रहा है।

कैंपेन के जरिए किया था आगाह
दैनिक जागरण आई नेक्स्ट अंडर ग्राउंड वाटर को लेकर समय-समय पर खबरें प्रकाशित करता रहता है। हाल ही पानी के दुरुपयोग और कंजर्वेशन को लेकर कैंपेन चलाया था। जिसके बाद डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ट्यूजडे को जिला स्तरीय अफसरों के साथ ही जल संस्थान और पेयजल निगम के अधिकारियों के साथ विचार-मंथन कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। डीएम ने जल स्रोतों के संरक्षण के लिए ठोस कार्य योजना बनाने के भी निर्देश दिए हैं।

किन-किन इलाकों में दुुरुपयोग
डीएम ने जल संस्थान के अधिकारियों को सर्वे करके यह पता लगाने के निर्देश दिए हैं कि किन-किन इलाकों में में कौन-कौन प्रतिष्ठान पानी का दुरुपयोग कर रहे हैं। इसकी कड़ी निगरानी रखी जाए। खासकर कार वॉशिग करने वाले प्रतिष्ठानों पर नजर रखी जाए। यदि वह अंडर ग्राउंड वाटर यूज कर रहे हैं, तो उन्हें आइडेंटिफाइ करके उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए। नोटिस जारी करने के बाद भी पकड़े गए तो ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

ये रहे मौजूद
बैठक में एएमएनए वीर सिंह बुदियाल, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, एसई नगर जल संस्थान राजीव सैनी, पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता दीपक नौटियाल, ईई कंचन रावत, सहायक अभियंता रामकुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
चंद्रबनी में पानी का संकट
नगर निगम के चंद्रबनी वार्ड में पेयजल की समस्या बनी हुई है। इस समस्या को लेकर ट्यूजडे को निवर्तमान क्षेत्रीय पार्षद सुखबीर सिंह बुटोला क्षेत्र के लोगों के साथ पेयजल निगम की वल्र्ड बैंक यूनिट के अधिशासी अभियंता मोहम्मद मुज्जमिल हसन से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि चोयला, दुर्गा कॉलोनी, भूतोवाला, धारवाली, गोल मार्केट व कमल प्रिंटिंग प्रेस वाले एरिया में पानी संकट दिनोदिन बढ़ रहा है। उन्होंने स्थाई समाधान के लिए चंद्रबनी में एक और ट््यूबवेल का निर्माण की मांग की। इस दौरान भाजपा मंडल महामंत्री मदन सिंह, मनोज कोठारी, महेश घोष, विक्की यादव, अनिल ढकाल, अजय गोयल आदि शामिल रहे।

नए ट्यूबवेलकी भेजी जा रही डिमांड
इस संबंध में पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता मोहम्मद मुज्जमिल हसन ने बताया कि चंद्रबनी के टैंक के आस-पास वाले इलाकों में भरपूर पानी मिल रहा है, लेकिन दूरस्थ वाले मकानों में पानी का प्रेशर कम होने से कम पानी मिल रहा है। इस क्षेत्र में डिजाइन से अधिक पॉपुलेशन बढऩे से समस्या आ रही है। क्षेत्र में 3000 की जगह 4000 कनेक्शन दिए गए हैं। क्षेत्र में एक और ट्यूबवेल निर्माण के लिए शासन को डिमांड भेजी जा रही है।

पानी के दुरुपयोग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जल संस्थान को भूजल स्थिति के सर्वे के निर्देश दिए गए हैं। जो प्रतिष्ठान भूजल को दूसरे यूज में ला रहे हैं, चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सोनिका, डीएम, देहरादून

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive