लाख कोशिशों के बावजूद दून में पानी की किल्लत बनी हुई है। मई-जून माह के पीक सीजन में शहर के तमाम इलाकों में पानी की उपलब्धता में खासी कमी आंकी गई। इसकी बड़ी वजह वाटर लेवल नीचे चले जाना और नेचुरल वाटर सोर्स का सूख जाना माना गया। लेकिन उससे भी बड़ी वजह ये बताई गई कि शहर में जितने पानी की सप्लाई हो रही थी उसका मिसयूज भी जमकर किया जा रहा है। कई लोग गाड़ी वॉश करने और गार्डनिंग के लिए पीने के पानी का यूज कर रहे हैैं। अब ऐसा करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने एक्शन लेना शुरू किया है।

देहरादून (ब्यूरो) जिला प्रशासन के मुताबिक मई से लेकर अब तक पानी से संबंधित समस्या के लिए अकेले टोल फ्री नंबर पर 283 शिकायतें प्राप्त हुईं। 250 से अधिक शिकायतों का तात्कालिक समाधान किया गया। इन शिकायतों में खासकर पानी की किल्तत, लीकेज, पड़ोसी द्वार किए जाने वाले पानी के मिसयूज, पानी का फ्लो कम होना संबंधी शिकायतें शामिल रहीं। बताया गया, जिन इलाकों में पानी के दुरुपयोग से संबंधित शिकायतें पाई गईं या फिर संबंधित विभाग की टीमों ने उन्हें ऑन द स्पॉट पकड़ा। उन्हें उसी स्थान पर नोटिस सौंपे गए। ये नोटिस दर्जनों की संख्या में बताए गए हैं। उन्हें ये भी चेतावनी दी गई कि भविष्य में उन्हें पानी के दुरुपयोग करते हुए पकड़ा गया, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पानी के दुरुपयोग को लकर विभाग की ओर से पब्लिक अवेयरनेस पर भी जोर दिया गया। कहा गया कि पानी की समस्या को देखते हुए पानी का दुरुपयोग न किया जाए।

इन इलाकों में पानी की दिक्कत
-राजपुर रोड
-रायपुर रोड
-कांवली रोड
-नेशविला रोड
-कैंट रोड
-पथरियापीर
-स्मिथनगर
-लाडपुर
-चंद्रबनी
-मोहकमपुर माजरी माफी

1 दिन में 60 से ज्यादा शिकायतें
पानी की बात करें तो मई के लास्ट वीक में जल संस्थान के हेल्पलाइन पर करीब 500 शिकायतें पानी को लेकर आईं। प्राकृतिक स्रोतों में वाटर लेवल घट जाने से वाटर वक्र्स में रोजाना 27 एमएलडी पानी मिलने के बजाय केवल 14 एमएलडी तक पानी मिला। यहां तक कि इसी महीने एक दिन में 60 शिकायतें दर्ज की गईं।

दून में पानी की डिमांड
-शहरी क्षेत्र में 135 लीटर प्रति व्यक्ति की जरूरत।
-ग्रामीण क्षेत्र में 70 लीटर प्रति व्यक्ति पानी की डिमांड।
-अब शहरी क्षेत्र में लोगों को 100 लीटर पानी अवेलेबल।
-ग्रामीण में 50 लीटर ही पानी की उपलब्धता।
-पीक सीजन में करीब 120 मोहल्लों में रहा संकट।
-करीब 15 बस्तियों में भी रही अक्सर पानी की दिक्कत।

दून में 283 ट्यूबवेल
दून में वर्तमान में 283 ट्यूबवेल के साथ ही 3 नदी-झरने पानी का स्रोत हैं। जबकि, दून में अधिकांश पेयजल आपूर्ति ट्यूबवेल से ही होती है। गर्मी बढ़ते ही ग्राउंड वाटर लेवल नीचे चला जाता है। नतीजतन, ट्यूबवेल की क्षमता भी घटने लगती है। अन्य स्रोतों से भी पानी का फ्लो कम हो जाता है।

शिकायत, समाधान के लिए संपर्क
दून की डीएम सोनिका की ओर से लोगों की पानी की दिक्कत को देखते हुए शुरू में ही कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। बाकायदा, नंबर जारी किए गए। इसके अलावा प्रशासन की ओर से पेयजल के साथ लीकेज की समस्या को लेकर भी बैठक की। इस दौरान पेयजल समस्या को लेकर जिला जल व स्वच्छता मिशन के शिकायत कंट्रोल रूम में इन नंबरों पर 8979010101, 9412038572, 9456375256, 9927057963, 9557356265 पर हर वर्किंग डे में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सूचना देने के लिए कहा गया। इसके बाद यहां पहुंचने वाली शिकायतों का निस्तारण भी किया गया। ऐसे ही टोल फ्री नंबर 18001802525 नंबर भी लोगों की सुविधा के लिए फ्लैश किया गया।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive