पत्नी ने एक घर में साफ-सफाई का काम करने के दौरान घर में रखी लाखों की नकदी और ज्वैलरी देख ली और पति का बता दिया। पति ने बात अपने दोस्तों को बताई और मौका पाकर घर में हाथ साफ कर दिया। पति सहित तीन लोगों ने घर में घुस कर 6 लाख 50 हजार रुपये कैश और लाखों रुपये मूल्य की ज्वैलरी उड़ा ली। ज्वैलरी गिरवी रखकर 7 लाख का लोन भी ले लिया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक की तलाश की जा रही है।

देहरादून ब्यूरो। थाना नगर कोतवाली में बीते 19 मार्च को गांधी ग्राम कांवली रोड निवासी शेख शरीफ ने अपने घर में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में उन्होंने कहा था कि वे अपनी मां का इलाज करवाने सहानपुर गये थे। कुछ दिन बाद घर लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ था और से लाखों रुपये कीमत की ज्वैलरी चोरी हो गई थी। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया तो घटनास्थल के आसपास रहने वाले तीन लोगों के नाम सामने आये। पुलिस ने तीनों के घर में दबिश दी तो तीनों फरार मिले। लगातार प्रयास के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 15 लाख रुपये कीमत की ज्वैलरी और 3 लाख 85 हजार रुपये पुलिस ने बरामद कर लिये हैं।

पड़ोस के घर में की चोरी
पुलिस ने इस मामले में जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, उनकी पहचान साजिद और चाहत के रूप में हुई है। दोनों गांधी ग्राम कांवली रोड के रहने वाले हैं। एक अन्य आरोपी अहसान अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। वह भी कांवली रोड गांधी ग्राम का निवासी है। जिस व्यक्ति के घर चोरी हुई, वह भी गांधी ग्राम का निवासी है। पुलिस के अनुसार तीनों आरोपी और पीडि़त व्यक्ति एक ही गली में रहते हैं।

पत्नी ने बताया तो आया लालच
गिरफ्तार किये गये आरोपी साजिद ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी शिकायतकर्ता शेख शरीफ के घर में काम करती है। पत्नी ने उसे बताया था कि शेख शरीफ के घर में काफी कैश और ज्वैलरी है। यह बात उसने चाहत और एहसान को बताई थी। तीनों ने मौका मिलते ही घर में चोरी करने की योजना बनाई थी। पिछले दिनों शेख शरीफ की मां बीमार हुई तो वह अपने घर सहारनपुर चला गया। मौका मिलते ही वे तीनों 16 मार्च की रात को शेख शरीफ के घर में घुस गये। अभी वे घर की तलाशी ही ले रहे थे कि बाहर कुछ लोगों की बातचीत की आवाज आई। वे डरकर वहां से बाहर निकल गये। 17 मार्च की रात को वे फिर से घर में घुस गये। उन्होंने घर को टटोलना शुरू किया तो सबसे पहले 6 लाख 50 हजार रुपये मिले। इसके बाद भारी मात्रा में सोने-चांदी के गहने भी उन्हें मिल गये और वे सारा माल लेकर वापस आ गये।

ज्वैलरी पर लिया लोन
आरोपियों ने चाहत को 8 हजार रुपये और कुछ गहने दिये। बाकी गहने लेकर साजिद और एहसान 18 मार्च को प्रिंस चौक स्थित एसबीएफसी फाइनेंस पहुंचे और गहने गिरवी रखकर 7 लाख रुपये लोन लिया। फाइनेंस कंपनी ने 1 लाख 90 हजार रुपये साजिद और इतनी ही अमाउंट एहसान को कैश देकर बाकी रकम खाते में डालने की बात कही। एहसान ने लोन के सभी पैसे अपने पास रखे। चोरी किये गये कैश में से 4 लाख साजिद को दिये और कहा कि बाकी रकम लेकर वह दिल्ली इनवेस्टमेंट करने जा रहा है। काम चल पड़ा तो वह उसे भी बुला लेगा। पुलिस ने साजिद और चाहत को गिरफ्तार कर उनके पास से 15 लाख रुपये की ज्वैलरी और 3 लाख 85 हजार रुपये नकद बरामद किये हैं।

Posted By: Inextlive