एक हफ्ते के भीतर दून में एक और रोड एक्सीडेंट हो गया। कालसी के पास एक कार के खाई में गिर जाने से गाजियाबाद के तीन टूरिस्ट की डेथ हो गई जबकि एक घायल हो गया। मृतकों में एक महिला भी शामिल है। इससे पहले बीते संडे को मसूरी से दून आ रही रोडवेज बस के खाई में गिर जाने से मां-बेटी की डेथ हो गई थी और 38 यात्री घायल हो गये थे।

देहरादून ब्यूरो। पुलिस ने अनुसार गाजियाबाद में स्विफ्ट डिजायर कार में एक महिला सहित चार लोग चकराता घूमने जा रहे थे। देर रात कालसी से करीब 14 किमी आगे साहिया की तरफ चापुन के पास उनकी कार करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस घटना का पता सुबह करीब 7 बजे चला, जब एक पिकअप ड्राइवर ने कार खाई में गिरी देखी। पिकअप के ड्राइवर ने वहां से गुजर रहे अन्य लोगों को रोककर घटना की जानकारी दी। किसी ने इसकी सूचना कंट्रोल रूप को दी। कंट्रोल रूम से मिली सूचना के बाद थाना कालसी पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया।

3 की मौत, एक घायल
पुलिस कर्मचारी किसी तरह खाई में उतरे तो एक महिला सहित तीन लोगों के शव पड़े थे। एक व्यक्ति घायल अवस्था में मिला। पुलिस ने घायल को हॉस्पिटल पहुंचाया और तीनों डेडबॉडी को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया गया। मृतकों की पहचान ऋषभ जैन, पुत्र अतुल जैन, पंचवटी कॉलोनी गाजियाबाद, उम्र 27 वर्ष, सूरज कश्यप, निवासी ग्राम दुहाई, गाजियाबाद, उम्र 27 वर्ष और गुडिय़ा पुत्री किशन सिंह, छोटा बाजार शाहदरा दिल्ली उम्र 40 वर्ष के रूप में हुई।

घायल रातभर पड़ा रहा खाई में
हादसे में घायल ज्ञानेन्द्र सैनी पुत्र नरपत सिंह, मालीवाला गाजियाबाद, उम्र 48 वर्ष ने पुलिस को बताया कि चारों कार से फ्राइडे शाम चकराता घूमने निकले थे। रात करीब 11:30 बजे कार खाई में गिर गई। सुबह तक वह वहीं पड़ा रहा। करीब 6:30 बजे कुछ लोग उसके पास पहुंचे और उसे रोड तक ले आये। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

संडे का मसूरी रोड पर हुआ था हादसा
दून में इस हफ्ते की शुरूआत दून-मसूरी रोड पर हुए हादसे से हुई थी और वीक एंड भी हादसे से हुआ। मसूरी रोड पर रोडवेज बस के खाई में गिरने में एक मां-बेटी को डेथ हो गई थी और ड्राइवर और कंडक्टर सहित 38 लोग घायल हुए थे। इस घटना में कुछ लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। दो की स्थिति अब भी गंभीर बताई जा रही है।

Posted By: Inextlive