सिटी में 50 कलेक्शन सेंटर भी स्थापित किए गए है जहां अनुपयोगी कपड़े जूते चप्पल खिलौने ठोस प्लास्टिक व इलेक्ट्रॉनिक सामान कलेक्ट किया जाएगा। 5 जून को यह सामान जरूरतमंद लोगों या फिर रिसाइकिलिंग के लिए भेजा जाएगा।

-नगर निगम शुरू करेगा ट्रिपल आर कैंपेन
-सिटी में अलग-अलग वार्ड में बनाए गए 50 आरआर सेंटर्स

देहरादून, 18 मई (ब्यूरो)।
2027 तक पूरे देश में पर्यावरण के संरक्षण व जल संकट के बड़े खतरे से बचाने के लिए हर नागरिक को जोड़ा जाएगा। इसके तहत दून नगर निगम की ओर से मेरी लाइफ, मेरा स्वच्छ शहर अभियान शुरू किया जा रहा है। 20 मई को नगर निगम कैंपस से इसकी शुरुआत की जाएगी जो 5 जून तक चलेगा। अभियान के तहत शुरुआत में 50 केन्द्र चुने गए हैैं।

गुजरात से हुई थी कैंपेन शुरू
नगर निगम कमिश्नर ने बताया कि गुजरात के केवडिया से 20 अक्टूबर को मेरी लाइफ, मेरा स्वच्छ शहर कैपेन की शुरुआत की गई है। जो पूरे देश में चलाया जाएगा। कैंपेन का मकसद 2027 तक पर्यावरण संरक्षण के साथ जल संकट के बड़े खतरे को देखते हुये लोगों को जागरूक करना है। नगर निगम सिटी के विभिन्न स्थानों पर आरआरआर रिड्यूज, रीयूज व रिसाइकल सेंटर बनाये जा रहे हैं। 20 मई को नगर निगम में कैंपेन शुरू की जाएगी जो 5 जून को पर्यावरण दिवस पर संपन्न होगी।

ऐसे होगा सामान का इस्तेमाल
-किताबों को दून लाइब्रेरी में स्टूडेंट्स के लिए रखा जाएगा।
-कपड़ों से सेल्फ हेल्प ग्रुप के माध्यम से थैले तैयार कराकर उन्हें उपयोग में लाया जाएगा।
- खिलौने ,जूते चप्पल आदि को आश्रम या किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दिया जाएगा।

नगर निगम में दे सकते हैैं बेकार सामान
ऐसे सामान जो हमारे लिए अनुपयोगी हो गए हैैं। लेकिन, वह दूसरों के लिये उपयोगी हो सकते हैैं। इनमें कपड़े, किताबें, जूते, खिलोने, ठोस प्लास्टिक जैसी चीजों को निगम की ओर से बनाये गये सबसे नजदीकी आरआरआर सेंटर पर या निगम कार्यालय के ग्रांउड फ्लोर पर स्थित हॉल में जमा किया जा सकता है।

5 जून को बिग स्वीपिंग कैंपेन
मेरी लाइफ, मेरा स्वच्छ शहर कैंपेन के तहत सिटी मे अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए बड़े स्तर पर शपथ के साथ एक सफाई अभियान भी चलाया जाएगा। 5 जून को सिटी के सभी वार्ड में बिग कैंपेन चलाया जाएगा।

स्टूडेंट्स दिखा चुके अपनी भागीदारी
मेरी लाइफ, मेरा स्वच्छ शहर कैंपेन के तहत स्टूडेंट्स ने अपनी भागीदारी दिखाई है। स्कूल भी इस कैंपेन के लिए आगे आए हैैं। स्टूडेंट्स ने अपने घर व मोहल्लों से बेकार सामान कलेक्ट कर आरआर सेंटर में जमा कराया है। इसके लिए बच्चों को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।

वेबसाइट को एक्सेस कर लें शपथ
द्धह्लह्लश्चह्य://श्चद्यद्गस्रद्दद्ग।द्व4द्दश1.द्बठ्ठ/द्यद्बद्घद्ग-द्वश1द्गद्वद्गठ्ठह्ल/

----------------
वेस्ट को रिड्यूस, रियूज और कचरे को रिसाइकिल करने के संकल्प को मजबूत करने के लिए इस अभियान की शुरुआत की जा रही है। इसके तहत ट्रिपल आर को अपने जीवन में अपनाकर इस अभियान को सफल बनाया जा सकेगा। कैंपेन 20 मई से शुरू होगी।
सुनील उनियाल गामा, मेयर नगर निगम देहरादून

Posted By: Inextlive