3 करोड़ से निखरेगी कैंट झील
देहरादून(ब्यूरो)। क्लेमेंट टाउन एरिया में उन्नीसवी सदी में आर्मी की ओर से एक लेक बनाई गई थी। समय के साथ जैसे-जैसे आबादी बढ़ने लगी। यह लेक पुरानी हो गई और इसका मेंटेनेंस नहीं हुआ और धीरे-धीरे झील में गंदा पानी इकट्ठा हो गया। इसे देखते हुए कैंट बोर्ड की ओर से इसके रिनोवेशन का प्लान तैयार किया है। बोर्ड ने केन्द्र को बजट भी भेजा। इसके बाद सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने इसके ब्यूटीफिकेशन के लिए सांसद निधि से बजट देने का आश्वासन दिया है।
लेक के लिए 3 करोड़ पासलेक के ब्यूटीफिकेशन के लिए सांसद निधि से 3 करोड़ रुपये प्रस्तावित किए गए। करीब डेढ़ बीघे की इस लेक के रिनोवेशन के साथ ही इसके चारों ओर राहगीरों के बैठने के लिए स्पेस और मेंटेनेंस प्रोजेक्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैैं।
प्रोजेक्ट पर एक नजर
- लेक को पाइपलाइन से जोड़ा जाएगा।
- लेक पार्क की व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी।
- लेक का ड्रेनेज सिस्टम होगा तैयार।
- लेक पार्क में बैठने की होगी व्यवस्था।
- बच्चों के लिए पार्क में झूले लगाए जाएंगे।
- लेक के चारों ओर होगी फेंसिंग।
- लेक में फाउंटेन भी होगा तैयार।
- लेक में म्युजिक सिस्टम भी होगा इंस्टॉल।