जनता को समर्पित कैंट हॉस्पिटल
देहरादून, ब्यूरो:
कोरोना काल के दौरान लगातार बेड की कमी के कारण पेशेंट को इधर-उधर हॉस्पिटल में भटकना पड़ रहा था। जिसे देखते हुए राज्य सरकार की ओर से हॉस्पिटल में बेेड बढ़ाने के साथ कोविड केयर सेंटर और अधिक क्षमता वाले हॉस्पिटल में सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है। कैन्ट हॉस्पिटल में भी बेड की सुविधा बढ़ाने के हॉस्पिटल में आईसीयू बेड की सुविधा को बढ़ाया गया। इन्हें मिलेगा फ्री ट्रीटमेंट
कैंट कर्मचारी व पेंशनर
सीजीएचएस
ईएसआई
ईसीएचएस
आयुष्मान कार्डधारक
एसके मेमोरियल हॉस्पिटल के साथ पार्टनरशिप
छावनी परिषद देहरादून का बीते साल एसके मेमोरियल हॉस्पिटल का साथ पार्टनरशिप की गयी। जिसके तहत प्राइवेट फर्म ने लगभग 4 करोड़ रुपये का निवेश आधुनिक स्वास्थ्य उपकरण खरीदने और स्वास्थ्य सुविधाओं को लाने में किया गया था। इसमें सभी सुविधाओं को हाईटेक किया जाना तय हुआ। छावनी परिषद ने यह भी सुनिश्चित किया है कि उपरोक्त पार्टनरशिप का लाभ कैंट में रहने वाले लोगों को मिले इसके लिए यह प्रबंध किया है
- हाई-टैक ऑपरेशन थियेटर
- 2 छोटे ऑपरेशन थियेटर
- फिजियोथैरेपी सेंटर
- 4 ओपीडी कैबिन
- 4 बैड का डायलिसिस सेंटर
- आईसीयू, बच्चों का आईसीयू
- लेबर रूम
90 रुपये में सभी सुविधा
कैंट हॉस्पिटल में इलाज कराने के लिए कैंट क्षेत्र में रहने वाले आयुष्मान कार्ड धारकों को केवल 90 रुपये में सभी ओपीडी की सुविधायें मिलेंगी। जिसमें सुपर स्पेशलिस्ट ओपीडी जैसे किडनी, लीवर और हार्ट से सम्बंधित बीमारी के इलाज का लाभ ले सकेंगे। इसके साथ ही अल्ट्रासांउड व खून आदि की जांच भी बाजार की अपेक्षा आधे रेट पर हो सकेगी।
कैंट बोर्ड के सीईओ अभिनव सिंह ने बताया कि कैंट बोर्ड एक नगरीय निकाय होते हुए कैंट के लोगों को स्वास्थ्य सुविधायें देने के लिए यह पहल की गई है। आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थी परिवार को सालाना 5 लाख प्रति परिवार तक का स्वास्थ्य कवरेज दिया जाता है इसमें 1949 उपचार प्रक्रियाओं का लाभ लाभार्थियों को मिलेगा। इस दौरान अपूर्वानंद, छावनी परिषद के नामित सदस्य विनोद पंवार,अनिल गुप्ता उद्यमी, डा खुशबू खन्ना, सीईओ एसके मेमोरियल छावनी परिषद के कर्मचारी उपस्थित रहे।