दून में इग्नू शिक्षार्थियों के लिए एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस की ओर से कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। रीजनल सेंटर दून ने एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के सहयोग से 8 और 9 अगस्त को कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया। इग्नू स्टडी सेंटर डीएवी पीजी कॉलेज कैंपस में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया।


देहरादून, 10 अगस्त (ब्यूरो)। इस दौरान ऐसे शिक्षार्थियों को इनवाइट किया गया। जिन्होंने इग्नू से किसी भी स्ट्रीम में हाल ही में ग्रेजुएशन किया है या फिर जिनके ग्रेजुएशन का रिजल्ट आना बाकी है। प्लेसमेंट ड्राइव के फस्र्ट फेज में 80 से ज्यादा शिक्षार्थियों ने पार्टिसिपेट किया। कार्यक्रम में दून के साथ-साथ जोशीमठ और उत्तरकाशी समेत दूरदराज के स्थानों से इग्नू शिक्षार्थियों ने भाग लिया। इस मौके पर इग्नू रीजनल सेंटर दून के सीनियर डायरेक्टर डॉ। अनिल कुमार डिमरी, डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ। केआर जैन ने एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस टीम का स्वागत किया। बताया गया कि पहले दिन के अंत क एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस की टीम द्वारा कई पदों के लिए करीब 20 आवेदकों को शॉर्टलिस्ट किया गया। जबकि, दूसरे दिनों में सभी शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडीडेट्स का चयन की आगे की प्रक्रिया के लिए बुलाया गया।आखिर मेंचयनित उम्मीदवारों को दिल्ली में प्रशिक्षण दिया जाएगा। बताया गया ऐसे ही 11 अगस्त को प्लेसमेंट ड्राइव इग्नू स्टडी सेंटर हल्द्वानी में आयोजित किया जाएगा।dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive