दून इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर डी-आईट्रिपल-सी सिटी में नर्वस सिस्टम के तौर पर काम कर रहा है। यही नहीं इसके जरिए ट्रैफिक कंट्रोल भीड़ मैनेजमेंट इमरजेंसी व अन्य सिटीजन सर्विसेस का भी कॉर्डिनेशन हो पा रहा है।

- दून में 2020 से हुई थी स्मार्ट सिटी के कैमरों से निगरानी
- 2 साल, 8 महीने में तमाम कैमरों से हुए 147845 चालान

देहरादून (ब्यूरो): आंकड़े इस बात की तस्दीक करने के लिए काफी हैं कि पिछले ढाई साल से ज्यादा वक्त में ट्रैफिक वॉयलेशन करने वाले पर आईट्रिपल-सी से नकेल कसी गई। जिसके तहत 147845 चालान किए गए। एक एवरेज के तहत कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम के जरिए हर दिन 152 चालान राजधानी में किए जा रहे हैं। ये वे वाहन चालक हैं, जो पुलिस व प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।

डी-आईट्रिपल-सी से इन पर हो रहा कोर्डिनेशन
-ट्रैफिक कंट्रोल
-भीड़ मैनेजमेंट
-इमरजेंसी
-सिटीजन सर्विसेस
-सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट
-पब्लिक कंप्लेंस
-वाटर सप्लाई

टेक्नोलॉजी का बेहतर प्रयोग
देहरादून स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सहस्रधारा रोड पर दून इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (डी-आईट्रिपल-सी) अस्तित्व में आया। दावा किया जा रहा है कि इसके तहत नए बुनियादी ढांचे के निर्माण और पुराने बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत करने का कार्य डी-आईट्रिपल-सी द्वारा किया जा रहा है। यह भी दावा किया जा रहा है कि वर्तमान में स्मार्ट सिटी दून भी टेक्नोलॉजी से लैस हो गई है। इसी टेक्नोलॉजी के जरिए सबसे ज्यादा ट्रैफिक को फायदा पहुंच पा रहा है। ट्रैफिक से रिलेटेड पल-पल की खबर न सिर्फ पुलिस तक पहुंच पा रही है। बल्कि, ट्रैफिक नियमों के वॉयलेशन करने वालों के घरों तक ई-चालान भी पहुंच रहे हैं। स्पष्ट किया गया है कि किसी भी शख्स की ओर से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया तो वह पुलिस की नजरों से बचकर अब नहीं निकल सकता है। जिसके लिए सावधान रहने की जरूरत है। स्मार्ट सिटी का तो यहां तक कहना है कि राजधानी के हर चौक चौक-चौराहों पर इंस्टॉल कैमरों की नजरें 24 घंटे टकटकी लगाए हुई हैं।

प्रोजेक्ट के तहत 3 प्रकार से चालान
1-रेड लाइट वॉयलेशन डिटेक्शन सिस्टम
इस सिस्टम के तहत अभी तक पुलिस की ओर से 67731 चालान किए जा चुके हैं। इनसे 6,77,31,000 रुपए का जुर्माना भी वसूला जा चुका है। रेड लाइट केनियम के उल्लंघन पर 1000 रुपए का चालान किया जाता है। इसके लिए आरएलवीडी (रेड लाइट वॉयलेशन डिटेक्शन) कैमरों की हेल्प ली जा रही है।

2-स्पीड वायलेशन डिटेक्शन सिस्टम
इसके तहत अब तक 77080 चालान किए जा चुके हैं। इसके जरिए 154160000 रुपए का चालान भी काटा जा चुका है। ओवर स्पीड से वाहन चलाने पर नियमों के उल्लंघन के तहत 2000 रुपए के चालान का प्रावधान है।

3-नो पार्किंग चालान
नो पार्किंग चालान के अंतर्गत अब त 3034 चालान किए गए हैं। ऐसे ही 1517000 राशि का चालान काटा गया है। इस नियम के तहत उल्लंघन पर 500 रुपए के चालान का प्रावधान निर्धारित है।

आईट्रिपल-सी से अन्य समाधान भी
-सिटी में आपदा प्रबंधन स्थितियां
-बेहत ट्रैफिकव्यवस्थाएं
-बिजली
-पानी
-सीवरेज
-अन्य मूलभूत समस्याएं

डी-आईट्रिपल-सी की खासियत
-वेब पोर्टल
-मोबाइल एप्लिकेशन
-इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेमेंट सिस्टम(आईटीएमएस)
-वाहन पारगमन मैनेजमेंट सिस्टम(वी-टीएमएस)
-सिटीजन-सेंट्रिक सर्विस-पीए सिस्टम
-इमरजेंसी कॉल बॉक्स
-इमरजेंसी हेल्प डेस्क
-एएल के साथ सिटी सर्विलांस
-भौगोलिक सूचना प्रणाली
-सिटी वाई-फाई
-पर्यावरण सेंसर

टोल फ्री नंबर की सुविधा
स्मार्ट सिटी ने आईट्रिपल-सी के तहत किसी भी विभाग व अन्य विषय से संबंधित शिकायत, सुझाव, रजिस्ट्रेशन के लिए एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया है। जारी 18001802525 नंबर पर कोई भी संपर्क कर सकता है।

35 चौराहों पर 144 हाईटेक कैमरे मुस्तैद
ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए दून में तमाम कैमरे वर्ष 2020 से एक्टिव मोड में आए। इनमें 35 चौक-चौराहों पर ये कैमरे लगातार काम कर रहे हैं। इन कैमरों में आरएलवीडी के 105, एसवीडी के 4, नो पार्किंग के लिए 35 (पीटीजेड कैमरा) काम कर रहे हैं। ये सभी कैमरे दून स्मार्ट सिटी के हैं। जिनका संचालन पुलिस डिपार्टमेंट की ओर से किया जा रहा है। लेकिन, रख-रखाव स्मार्ट सिट के ही अधीन है।

कैमरों पर एक नजर
-35 जंक्शन
-4 अदर लोकेशन
-105 आरएलवीडी (रेड लाइट वॉयलेशन डिटेक्शन) कैमरे
-4 एसवीडी (स्पीड वॉयलेशन डिटेक्शन) कैमरे
-35 पीटीजेड (पैन टिल्ट जूम)कैमरे

DEHRADUN@inxt.co.in

Posted By: Inextlive