Dehradun News: बदली जा रही बंच केबल, सड़कों पर पसर रहा अंधेरा
देहरादून, (ब्यूरो): नगर निगम की मानें तो शहर में ऊर्जा निगम ही अंधेरा फैला रहा है। बताया कि यूपीसीएल नगर निगम की स्ट्रीट लाइट को बिजली आपूर्ति नहीं कर रहा है। क्योंकि सामान्य विद्युत लाइन को बंच केबल से बदलने के बाद लाइट का कनेक्शन ही नहीं जोड़ा जा रहा है, जिससे गलियों में अंधेरा पसरा हुआ है और नगर निगम को लाइट खराब होने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। इस पर नगर निगम की ओर से ऊर्जा निगम के 4 अधिशासी अभियंताओं को पत्र लिखकर संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने को चेताया है। इस कारण बंद हैैं स्ट्रीट लाइट्स
नगर निगम के उप नगर आयुक्त गौरव भसीन की ओर से ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड केंद्रीय, उत्तर, दक्षिण, ग्रामीण व मोहनपुर को पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रांतर्गत ऊर्जा निगम के ठेकेदार पुरानी विद्युत लाइन हटाकर बंच केबल डाल रहे हैं। जिसके बाद स्ट्रीट लाइट के कनेक्शन दोबारा नहीं जोड़े जा रहे हैं। केवल घरों व प्रतिष्ठानों के कनेक्शन जोड़ कर ठेकेदार के कर्मचरी चले जाते हैं। जिस कारण सड़क किनारे लगी लाइट बंद पड़ी हैं। सीएम हेल्पलाइन में हो रही शिकायतें
नगर निगम के अफसरों का कहना है कि बंच केबल बदलने की नगर निगम को कोई सूचना नहीं दी जा रही है। जबकि, आमजन लाइट बंद होने के कारण नगर निगम की आलोचना और सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत कर रहे हैं। ऊर्जा निगम के ठेकेदारों की लापरवाही के कारण नगर निगम की छवि धूमिल हो रही है। ऐसे में ऊर्जा निगम की ओर से बंच केबल डालने के बाद लाइट के कनेक्शन जोडऩा सुनिश्चित कराया जाए। ऐसा न होने पर नगर निगम की ओर से संबंधित ठेकेदारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। धोरण मार्ग पर अंधेरे से खतरा
सहस्रधारा रोड पर कैनाल रोड को जोडऩे वाले धोरण मार्ग पर भी अंधेरा पसरा हुआ है। यहां यातायात का दबाव काफी बढ़ गया है और देर रात तक वाहनों की आवाजाही रहती है। ऐसे में यहां हादसों का खतरा बना हुआ है। आए दिन तीव्र मोड पर दुपहिया वाहन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। क्षेत्रवासी नरेश सिंह ने नगर निगम से धोरण मार्ग पर स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि इस संबंध में जल्द नगर आयुक्त को भी ज्ञापन सौंपा जाएगा। उधर, आईटीबीपी परिसर के पास भी स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी हैं। चमन विहार निवासी यशपाल ङ्क्षसह ने बताया कि सीमाद्वार से कैपिटल लाइट््स वाली रोड पर आइटीबीपी के गेट नंबर एक से गेट नंबर तीन तक पिछले कई महीने से स्ट्रीट लाइट खराब हैं। स्ट्रीट लाइट ठीक करने के लिए नगर निगम की टीम दिन-रात मेहनत कर रही है। कई जगहों पर नई लाइटें भी लगाई जा रही है। इसके बावजूद सड़कों पर अंधेरा पसर रहा है। इस संबध में ऊर्जा निगम के अफसरों को व्यवस्था सुधारने को कहा गया है। गौरव भसीन, उप नगर आयुक्त, नगर निगम, देहरादून
dehradun@inext.co.in