रुद्रप्रयाग बदरीनाथ एनएच पर नरकोटा के पास ऑलवेदर रोड निर्माण के तहत बन रहे पुल की शटङ्क्षरग गिरने से दो मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य आठ मजदूर घायल हो गए। इसमें दो मजदूरों को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं मृतकों के परिजनों तहरीर पर पुलिस ने आरसीसी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर समेत तीन के खिलाफ मुकदमा केस दर्ज कर लिया है। इधर डीएम ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।बताया जा रहा है कि शटङ्क्षरग के तार सही तरीके से नहीं बांधे गए थे। जिससे गत रात्रि वर्षा होने के बाद तार ढीले पढ़ गए और सुबह पूरी शटङ्क्षरग नीचे गिर गई।

देहरादून, ब्यूरो:
वेडनसडे सुबह करीब नौ बजे रुद्रप्रयाग से 7 किमी दूर श्रीनगर गढ़वाल की ओर बदरीनाथ हाईवे पर नरकोटा में ऑलवेदर परियोजना में बन रहे पुल की शटङ्क्षरग गिर गई। इसकी चपेट में दस मजदूर आ गए। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, डीडीआरएफ व पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा रेस्क्यू अभियान शुरू किया। कटर मशीन से सरिया को काटा गया और दबे मजदूरों को निकाला गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। दो गंभीर श्रमिकों को श्रीनगर अस्पताल के लिए रेफर किया गया। विधायक भरत ङ्क्षसह चौधरी, डीएम मयूर दीक्षित व एसपी आयुष अग्रवाल भी घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली। डीएम ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। मृतकों के परिजनों की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हादसे में मारे गए मृतक
-गंगपुर, थाना अलीगंज, फर्रुखाबाद यूपी निवासी पंकज (24)
-गुज्जरपुर गहरवार, थाना अमृतपुर, फर्रुखाबाद यूपी निवासी कन्हैया (18)

घायल मजदूर
-किशन प्रजापति हजारीबाग झारखंड
-गंगू माला, हजारीबाग झारखंड
-रामू, शाहजहांपुर
-नजीम, दोहानू
-अनुपम, शाहजहांपुर
-रघुवीर, शाहजहांपुर
-शकलदेव सिन्हा, हजारीबाग
-संतोष कृष्णा, शाहजहांपुर

बॉक्स
फूलों की घाटी यात्रा मार्ग पर 140 पर्यटकों का रेस्क्यू
गोपेश्वर, जोशीमठ ब्लॉक के हेमकुंड, फूलों की घाटी क्षेत्र में लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। बुधवार को फूलों की घाटी यात्रा मार्ग पर घूसा गदेरे के उफान पर आने से वैकल्पिक कच्ची पुलिया बह गई। जिस कारण 140 पर्यटक फंस गए। जिनको पुलिस, एसडीआरएफ, वन कर्मियों के जरिए रेस्क्यू कर सुरक्षित घांघरिया पहुंचाया गया। दरअसल, सुबह फूलों की घाटी 140 पर्यटक गए थे। लौटने पर पर्यटकों ने देखा कि पुल बह गया और वाटर लेवल बढ़ते जा रहा है। एसपी श्वेता चौबे ने कहा कि क्षेत्र में वर्षा के कारण नालों में वाटर लेवल बढ़ा हुआ है। कहीं बादल फटने जैसी कोई बात नहीं है।

लैंड स्लाइडिंग व हिमखंड टूटने से पुष्पावती नदी में बाढ़ की स्थिति
हेमकुंड साहिब के बेस कैंप घांघरिया के पास कांजला हेलीपैड के सामने बालापट्टी चट्टान में भारी लैंड स्लाइडिंग हुआ है। जिससे पुष्पावती गंगा में मलबा गिरने से बाढ़ की स्थिति आ गई। सूचना पर तत्काल गोङ्क्षवदघाट, घांघरिया व हेमकुंड से पुलिस फोर्स मौके पर रवाना कर दी गई। फिलहाल पुलिस प्रशासन ने थर्सडे के लिए हेमकुंड यात्रा रोकी है। मौसम को देखते हुए हेमकुंड व फूलों की घाटी यात्रा मार्ग पर यात्रा सुचारु करने को लेकर निर्णय लिया जाएगा। एसपी श्वेता चौबे के अनुसार बुधवार को गोङ्क्षवदघाट से हेमकुंड यात्रा सुचारु रही है। गोङ्क्षवदघाट में हेमकुंड जाने वाले तकरीबन 600 यात्री मौजूद हैं, जबकि घांघरिया में हेमकुंड व फूलों की घाटी जाने वाले करीब साढ़े सात सौ यात्री व पर्यटक मौजूद हैं।
dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive