बोर्ड स्टूडेंट््स को छुट्टी में भी जाना होगा स्कूल
- सीबीएसई ने जारी किया आदेश
- प्रैक्टिकल व प्रीबोर्ड एग्जाम जरूरी
पहले ही तय है बोर्ड का शेड्यूल
सीबीएसई के रीजनल ऑफिसर ने बताया कि सीबीएसई के 10वी व 12वीं के एग्जाम दो साल बाद रेगुलर मोड पर शुरू हो रहे हंै। जिसका पहले से शेड्यूल निर्धारित है। 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं से पहले प्रैक्टिकल व प्री बोर्ड होने हैं, जो 2 जनवरी से लेकर 14 फरवरी तक निर्धारित हैं। इसके बाद 15 फरवरी से सीबीएसई के थ्योरी एग्जाम शुरू होंगे, इसलिए प्रैक्टिकल एग्जाम 14 फरवरी तक कराना अनिवार्य है। सीबीएसई के अधिकारियों के अनुसार 10वीं एवं 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए ठंड को देखते हुए 9 बजे नहीं बल्कि 10 बजे के बाद स्कूल टाइम रखा गया है।
वर्जन -:
बीते दो वर्ष से 10 वीं व 12 वीं के बोर्ड एग्जाम रेगुलर नहीं हो पा रहे थे। शीतलहर के कारण स्टूडेंट्स के लिए स्कूल के समय में बदलाव किया जा सकता है। लेकिन, छुट्टी कराना या एग्जाम कैंसिल कराना संभव नहीं है। जिसे देखते हुए बोर्ड ने आदेश जारी किए हैं।
डा। रणबीर सिंह, आरओ सीबीएसई
डॉ।स्वाति आनंद, प्रिंसिपल धर्मा इंटरनेशनल स्कूल सीबीएसई व शिक्षा निदेशालय से भी 10वीं व 12वीं के स्टूडेंट्स के प्रैक्टिकल और प्री बोर्ड कराने के लिए सुबह 10 बजे के बाद स्टूडेंट्स को बुलाने की परमिशन मिली है। बोर्ड स्टूडेंट्स को स्कूल आना होगा ताकि उनका शेड्यूल प्रभावित न हो।
दिनेश बत्र्वाल, प्रिंसिपल दून इंटरनेशनल स्कूल DEHRADUN@inext.coin