सरकारी विभागों और अस्पतालों में व्यवस्थाएं सुधारने के लिए जिला प्रशासन कमर कसे हुए है. डीएम सविन बंसल लगातार अव्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए हैं. सफाई से लेकर सड़क-पेयजल व स्वास्थ्य तक हर समस्याओं की बारीकी से पड़ताल कर रहे हैं.


देहरादून,(ब्यूरो): सरकारी विभागों और अस्पतालों में व्यवस्थाएं सुधारने के लिए जिला प्रशासन कमर कसे हुए है। डीएम सविन बंसल लगातार अव्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए हैं। सफाई से लेकर सड़क-पेयजल व स्वास्थ्य तक हर समस्याओं की बारीकी से पड़ताल कर रहे हैं। खास बात यह है कि डीएम समस्याओं का एक-एक कर निस्तारण करने के प्रयासों में भी जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में अटेंडेंट की मांग पर जिला अस्पताल कोरोनेशन में में डीएम ने पिछले माह ब्लड बैंक स्थापना के निर्देश दिए थे। जिसका एस्टीमेट बनाकर स्वीकृति के लिए शासन को भेज दिया है। डीएम ने कहा कि एस्टीमेट स्वीकृत होते ही ब्लड बैंक कंस्ट्रक्शन का काम शुरू किया जाएगा। ब्लड बैैंक है प्रायोरिटी


बता दें कि जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक स्थापित करना डीएम की सर्वोच्च प्राथमिकता में से एक है, जिसके परिणाम स्वरूप वर्षों से दबी जिला चिकित्सालय की ब्लड बैंक निर्माण की फाइल तेजी से आगे बढ़ रही है। जिला चिकित्सालय कोरोनेशन में ब्लड बैंक निर्माण कार्य के लिए पेयजल निगम को कार्यदायी संस्था के रूप में नामित किया गया है। पेयजल निगम ने ब्लड बैंक की बिल्डिंग निर्माण के लिए 1.42 करोड़ बनाकर स्वास्थ्य विभाग को भेज दिया है। जल्द ही एस्टीमेट वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति के लिए शासन को भेजा जाएगा।

डीएम खुद कर रहे मॉनिटरिंग डीएम सविन बंसल ब्लड बैंक निर्माण की स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं। वह जल्द से जल्द बजट के लिए शासन व उच्च स्तर पर लगातार समन्वय कर रहें हैं, जिसके परिणाम स्वरूप इसी वित्तीय वर्ष जिला चिकित्सालय को अपना ब्लड बैंक मिलने की संभावना है। ब्लड बैंक मिलने से आम मरीजों को रात के समय भी जरूरत पडऩे पर शहर में नहीं भटकना पड़ेगा। ब्लड बैंक की तैयारियों पर एक नजर - डीएम के निर्देश पर जिला चिकित्सालय कोरोनेशन में ब्लड बैंक स्थापित करने की तैयारियां तेज।- डीएम स्वयं कर रहें, मॉनिटरिंग, इसी वित्तीय वर्ष जिला चिकित्सालय कोरोनेशन को मिल जाएगा अपना ब्लड बैंक। - जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक स्थापित करना डीएम की सर्वोच्च प्राथमिकता में से एक। - ब्लड बैंक के निर्माण के लिए तैयार किए गए एस्टीमेट को स्वीकृति के लिए भेजा गया। - ब्लड बैंक यूनिट के निर्माण के लिए पेयजल निगम ने दिया 1.42 करोड़ का एस्टीमेट- जिला अस्पताल में अन्य सुविधाओं को भी चुस्त-दुरुस्त करने के किए जा रहे प्रयास dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive