दून की सडक़ों पर आतंक और अराजकता फैलाने वाले बाइकर्स के खिलाफ देर से ही सही कार्रवाई शुरू हो गई है। महंगी बाइक के साइलेंसर का मोडिफाई कर पटाखे जैसे तेज आवाज से अक्सर दून की सडक़ों पर अराजकता फैली रहती है। इससे न सिर्फ अन्य वाहन चालकों को परेशानी होती है बल्कि एक्सीडेंट का भी खतरा बना रहता है। फिलहाल सेलाकुई पुलिस ने दो ऐसे बाइकर्स को काबू कर न सिर्फ उनकी बाइक सीज कर दी हैं बल्कि उन पर 40 हजार रुपये का जुर्माना भी ठोंका है।

देहरादून (ब्यूरो)। दून की सडक़ों पर हर समय पुलिस तैनात रहती है, इसके बावजूद इस तरह के असामाजिक तत्व सडक़ों पर मनमानी करते नजर आते हैं। किसी भी वाहन को नियमानुसार मोडिफाई नहीं किया जा सकता है और ऐसा करने पर वाहन सीज करने के साथ ही जुर्माना भी तय है, इसके बावजूद दून की सडक़ों पर अक्सर मोडिफाई किये गये वाहन नियमों की धज्जियां उठाते हुए नजर आ जाते हैं।

सेलाकुई पुलिस ने की कार्रवाई
सेलाकुई पुलिस ने वेडनसडे को ऐसे दो बाइकर्स को दबोच लिया। इन दोनों ने बुलेट बाइक के साइलेंसर को मोडिफाई किया था और पटाखे जैसे तेज आवाज निकालते हुए सडक़ों पर दौड़ रहे थे। दोनों बाइक का सीज कर उन पर 40 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है।

कई दिनों से फैला रहे थे अराजकता
पुलिस के अनुसार पिछले कई दिनों से थाना सेलाकुई में शिकायतें मिल रही थी कि कुछ असामाजिक तत्व बुलेट बाइक के साइलेंसर को मॉडिफाई कर रोड पर चलते हुए जोर-जोर से पटाखे फोड़े जाने की आवाजें कर रहे हैं। इससे आम वाहन चालक और स्थानीय लोग काफी परेशान हैं और असहज हो जाते हैं।

पुलिस ने की कार्रवाई
इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एक पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम को चेकिंग के लिए सेलाकुई बाजार में रवाना किया गया। पुलिस टीम ने वेडनेसडे को चेकिंग के दौरान एक बुलेट को रोक लिया। बुलेट को हरिपुर सेलाकुई निवासी रवि शर्मा पुत्र शैलेन्दर शर्मा चला रहा था। एक अन्य बुलेट को भी पुलिस टीम ने तलाश लिया, जिसे हल्द्वानी निवासी नंदन पुत्र भगवत सिंह हाल निवासी सिडकुल सेलाकुई चला रहा था।

दोनों के साइलेंसर मोडिफाई
दोनों सेलाकुई बाजार मे साइलेंसर से पटाखे जैसी तेज आवाज के साथ खतरनाक तरीके से चला रहे थे। चेक करने पर पता चला कि दोनों ने बाइक के साइलेंसर मोडिफाई करवाये हैं। दोनों अपनी बाइक के कागजात भी नहीं दिखा पाये। पुलिस ने दोनों बाइक सीज करने के साथ ही दोनों बाइकर्स पर 20-20 हजार रुपये को जुर्माना लगाया।

आगे भी चलेगी कार्रवाई
पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई लगातार चलाई जाएगी। सेलाकुई थाना पुलिस का कहना है कि भविष्य में इस तरह से अराजकता फैलाने वाले बाइकर्स से किसी भी हालत में माफ नहीं किया जाएगा। ऐसे लोगों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा।

सिटी के अन्य हिस्सों में ऐसे बाइकर्स
सेलाकुई थाना पुलिस ने बेशक इस तरह के अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है, लेकिन सिटी के अन्य क्षेत्रों में इस तरह के बाइकर्स की कमी नहीं है। सुनसान सडक़ों पर ही नहीं, बल्कि कई बार भीड़-भाड़ वाली मुख्य सडक़ों पर भी इस तरह के बाइकर्स देखे जाते हैं।

Posted By: Inextlive