मिठास पर भी घुलने लगी कड़वाहट
देहरादून (ब्यूरो) जो चीनी कुछ समय पहले तक 40 रुपये प्रति किलो तक बिक रही थी वो अब 50 रुपये प्रति किलो तक मिल रही है। चीनी की बढ़ती कीमतों ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है।
बाजार में स्टॉक हुआ कमवही आढ़त व्यापारियों के अनुसार दिसंबर के महीने में नई चीनी बाजार में आ जाती है लेकिन इस साल दिसंबर से पहले कुछ ऐसी परिस्थितियां बनी हैं कि चीनी की मिलों के पास सूखी चीनी का स्टॉक या तो कम था या खत्म हो गया था। यही वजह रही की चीनी के दामों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली थी। लेकिन बताया जा रहा है कि अब नई चीनी मार्केट में आ गई है जिससे इसके दाम कम हुए हैं।
रिटेल में बिक रही महंगी चीनी
आढ़त व्यापारियों ने बताया की नवंबर के महीने चीनी के दाम जरूर बढ़े थे लेकिन अब इसकी कीमतों में गिरावट आई है। लेकिन लोग खरीदारी फूटकर व्यापारियों से करते हैं और फूटकर व्यापारी मुनाफे के चक्कर में चीनी को इस समय भी नवंबर के महीने वाले दामों के अनुसार ही बेच रहे हैं। जो कि अलग-अलग जगहों पर 50 रुपये प्रति किलो तक मिल रही है। यही कारण है कि लोगों की जेब ढीली हो रही है और लोग वे परेशान हो रहे हैं।
उड़द दाल 110 130
काली मिर्च 600 700
बड़ी इलायची 800 1200
लौंग 800 1000
मगज खरबूज 850 1300
चिरौंजी 1250 1900 dehradun@inext.co.in