ओमनीजेल प्रेजेंट्स दैनिक जागरण आई नेक्स्ट बाइकथॉन 2024 सीजन-16 की आखिरकार वह घड़ी करीब आ चुकी है जिसका पूरे दूनवासियों को हमेशा बेसब्री से इंतजार रहता है.


देहरादून, (ब्यूरो): ओमनीजेल प्रेजेंट्स दैनिक जागरण आई नेक्स्ट बाइकथॉन 2024, सीजन-16 की आखिरकार वह घड़ी करीब आ चुकी है, जिसका पूरे दूनवासियों को हमेशा बेसब्री से इंतजार रहता है। कल यानि संडे को दून के रेसकोर्स स्थित पुलिस लाइन में मोस्ट अवेटेड बाइकथॉन का आयोजन होगा। इसके लिए जहां तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। वहीं, आयोजन में प्रतिभाग करने के लिए साइकिल प्रेमियों में खासा उत्साह नजर आ रहा है। जाहिर है कि आपने अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो अभी भी वक्त है, आप अपना रजिस्ट्रेशन कर बाइकथॉन में प्रतिभाग कर सकते हैं। इधर, शुक्रवार को बाइकथॉन एक्टिविटी में प्रतिभाग करने व आम लोगों में जागरुकता पैदा करने के उद्देश्य से मिनी बाइकथॉन का आयोजन किया गया। एसजीआरआर बॉम्बे बाग के स्टूडेंट्स ने मिनी बाइकथॉन में साइकिलिंग कर युवाओं को साइकिल राइडिंग का संदेश दिया। वहीं, शहर के छह नंबर पुलिया पर भी इंटरनेशनल फुटबाल कोच वीरेंद्र रावत की मौजूदगी में फुटबाल प्लेयर्स ने साइकिलिंग के जरिए साइकिल प्रेमियों व युवाओं को फिटनेस का मैसेज दिया। साइकिलिंग का क्रेज


छह नंबर पुलिया पर सुबह करीब छह बजे अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल कोच व फुटबॉलर वीरेंद्र रावत के साथ ही देहरादून फुटबाल एकेडमी के खिलाडिय़ों ने युवाओं को न केवल साइकिलिंग के लिए युवाओं को मोटिवेट किया। बल्कि, उनका कहना था कि उनके फिटनेस का राज साइकिलिंग ही है। इनामों की होगी बारिश साइकिल रैली कंप्लीट होने के बार पार्टिसिपेट्स के एंटरटेंनमेंट का भी पूरा इंतजाम किया गया है। स्टेडियम में शानदार मंच में सिटी के जाने माने कलाकार मनोंरजन करेंगे। साथ ही लकी ड्रॉ में शानदार साइकिल और अन्य आकर्षक गिफ्ट रजिस्ट्रेशन फॉर्म में लकी ड्रॉ कूपन ड्रॉप बॉक्स में डाल दें। जिसमें मोबाइल नंबर स्पष्ट लिखा हो। दिलाई जाएगी शपथ रैली के समापन के बाद शानदार परफॉमेंस के साथ पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन होगा। इस मौके नगर निगम के अधिकारी व टीम मौजूद रहेगी। कार्यक्रम के दौरान ही नगर प्रशासन की ओर से स्वच्छता को लेकर साइकिल प्रेमियों को शपथ दिलाई जाएगी। साइकिलिंग फन और फिटनेस का सबसे सक्सेस मंत्रा है। मेडिकल साइंस के मुताबिक हेल्दी रहने के लिए साइकिलिंग बेहतर जरिया है। वैसे भी शहरों में लगातार पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से ऐसे आयोजनों को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है। यह प्रयास सराहनीय है।आलोक क्षेत्री, साइकिलिस्ट

जब हम स्कूल में जाते थे तो साइकिल से जाते थे। इस दौरान दून के ज्यादातर स्टूडेंट्स का सहारा साइकिल होती थी। खुद भी फिट रहा करते थे और पर्यावरण को भी सेफ रखा करते थे। लेकिन, बढ़ रही आबादी व ट्रैफिक के बीच अब थोड़ा सी दिक्कतें बढऩे लगी हैं। बावजूद इसके दूनाइट्स साइकिलिंग को पंसद कर रहे हैं। ये अच्छा संकेत हैं। ललित मोहन लखेड़ा, साइकिलिस्ट आज के समय में जैसे-जैसे आबादी बढ़ रही है। उसी तरह पॉल्यूशन और बीमारियां भी तेजी से बढ़ रही है। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से आयोजित बाइकथॉन कराना सराहनीय कदम है। इससे लोगों को न केवल पर्यावरण सरंक्षण के बारे में मैसेज पहुंचता है, बल्कि साइकिल के प्रति भी अवेयरनेस होती है। आजकल इलेक्ट्रिक बाइक का भी चलन बढ़ा है। नीतिन कुमार गोयल, पहाड़ी पैडलर आजकल प्रदूषण कितना बढ़ चुका है। पर्यावरण पर भी इसका ज्यादा असर पड़ रहा है। उसको देखते हुए दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से आयोजित होने वाली साइकिल रैली से कुछ लोग जाग जाते हैं तो ये बेहतर प्रयास होगा। हमें साइकिल अपनाकर कम से कम गाडिय़ां यूज कर पर्यावरण को बचाना चाहिए। तो यह बहुत ही लाभदायक होगा। तरुण ठाकुर, साइकिलिस्ट

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive