एसटीएफ के मुताबिक इसके अलावा 12 से अधिक बैंक अकाउंट व बड़ी संख्या में मोबाइल नंबर भी बंद कराए हैं। एसटीएफ ने स्पष्ट किया है कि चारधाम यात्रा की हेली सेवा बुङ्क्षकग के लिए सिर्फ आईआरसीटीसी इंडियन रेलवे कैटङ्क्षरग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन की वेबसाइट ही सरकार की ओर से अधिकृत है। बाकी कोई भी साइट यात्रियों को यात्रा के लिए बुकिंग का दावा करे वह पूरी तरह से अनधिकृत मानी जाएगी।

-उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स ने तीन आरोपी दबोचे, दो को भेजा भेजे नोटिस
- 12 से अधिक बैंक अकाउंट भी कराए बंद, हेली सर्विस टिकट बुङ्क्षकग के नाम पर ठग रहे थे लोगों को

देहरादून, 7 सितम्बर (ब्यूरो)।

अगर आप वल्र्डफेम चार धाम यात्रा का प्लान कर रहे हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है। कहीं ऐसा न हो आप ठगों के जाल में फंस जाएं। जी हां, उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने चारधाम यात्रा के लिए हेली सेवा के टिकट बुङ्क्षकग के नाम पर चल रहीं फर्जी वेबसाइट पर बड़ी कार्रवाई की है। एसटीएफ ने गृह मंत्रालय की हेल्प से अब तक ऐसी 43 फर्जी वेबसाइट बंद करा दी हैं। बाकायदा, इनसे जुड़े ठग संसार के तीन आरोपियों को दबोचने में भी सफलता हासिल की है। इसके अलावा दो आरोपियों को नोटिस जारी किए हैं।

गूगल पर करते हैं सर्च
साइबर क्रिमिनल्स यात्रियों को ठगने के लिए क्राइम के कई लोकलुभावन तरीके यूज कर रहे हैं। अब उत्तराखंड में चार धाम यात्रा कराने के लिए फर्जी वेबसाइट तैयार कर हेली सेवा बुङ्क्षकग के नाम पर देश और विदेश के तीर्थयात्रियों से ठगी की जा रही है। इस वर्ष चार धाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की आधिकारिक बुङ्क्षकग आठ अप्रैल से शुरू हुई थी। आईआरसीटीसी की ओर से क्र222.द्धद्गद्यद्ब4ड्डह्लह्म्ड्ड।द्बह्म्ष्ह्लष्।ष्श।द्बठ्ठ के माध्यम से हेली सेवा बुङ्क्षकग की जा रही है। हालांकि, जानकारी के अभाव में कुछ लोग गूगल पर सर्च कर तमाम फर्जी वेबसाइट पर बुङ्क्षकग करने लगते हैं।

चलाया स्पेशल कैंपेन
लगातार मिल रही शिकायतों के बीच एसटीएफ ने इसको लेकर स्पेशल कैंपेन की शुरुआत की। जिसमें साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ने लगातार फर्जी वेबसाइट की निगरानी की और इस सीजन में अब तक कुल 43 फर्जी वेबसाइट को बंद कराया।

हेल्प को जारी किए नंबर
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने अपील की है कि कोई भी फर्जी हेली सेवा वेबसाइट, मोबाइल नंबर, ङ्क्षलक आदि की जानकारी स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड के दून कार्यालय के साथ शेयर करें। एसटीएफ की ओर से जारी मोबाइल नंबर 9456591505 व 9412080875 पर ऐसी किसी भी जानकारी से स्क्रीन शॉट के साथ साझा कर सकते हैं। इसके अलावा फाइनेंशियल फ्रॉड के लिए 1930 पर भी कांटेक्ट किया जा सकता है।

::कुछ बंद कराई गईं साइट्स::

Rhttps://www.helicopterticketbooking.in/, Rhttps://radheheliservices.online, https://kedarnathticketbooking.co.in/,https://heliyatrairtc.co.in/, https://kedarnathtravel.in/, https://instanthelibooking.in, https://kedarnathticketbooking.in/, https://kedarnathheliticketbooking.in/, https://helicopterticketbooking.co.in/, https://indiavisittravels.in/, https://tourpackage.info, https://heliticketbooking.online, http://vaisnoheliservice.com/, https://helichardham.in/

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive