राजधानी दून को नए साल पर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण एमडीडीए ने कई सौगातें दी हैं। एमडीडीए ने इन्वेस्टर्स समिट से शहर को सजाने की जो मुहिम शुरू की है उसे आगे भी जारी रखने निर्णय लिया गया है। प्राधिकरण नए साल पर जहां सिटी की करीब 80 किमी। सड़कों को चमकाने का काम करेगा। वहीं सिटी की हरियाली लौटाने को चौराहों के ब्यूटीफिकेशन के साथ ही चौराहों के पास खाली जमीन पर छोटे-छोटे पार्क भी डेवलप करेगा।

देहरादून (ब्यूरो) एमडीडीए के वीसी बंशीधर तिवारी ने बताया कि प्राधिकरण शहर की सुंदरता को नया लुक देने के काम में जुटा हुआ है। पहले फेज में शहर की इंटरनल 34 सड़कों का ब्यूटीफिकेशन होगा। इस पर तकरीबन 46 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके बाद अन्य सड़कों को भी इसी तर्ज पर संवारा जाएगा। दून में आयोजित दूसरे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए जिस तरह एमडीडीए ने शहर के विभिन्न मार्गों को सजाने संवारने का काम किया था उसी तर्ज पर अब प्राधिकरण शहर के 80 किमी लंबी अन्य सड़कों का भी सौन्दर्यीकरण करेगा। इसके लिए टेंडर आमंत्रित कर जल्द कार्य शुरू किया जाएगा। शहर के कई मार्गों की स्थिति दयनीय है। नए साल पर ऐसी सड़कों के सुधारीकरण की उम्मीद है।

वॉल पेंटिंग, म्यूरल्स से सजेंगी सड़कें
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए प्राधिकरण द्वारा किये गए तमाम कार्यों को शहरवासी खूब सराह रहे हैं। एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने प्राधिकरण में अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट से शहर को चमकाने की शुरुआत थी। ये मेन रोड थी। अब शहर की इंटरनल रोड को चमकाया जाएगा। पहले फेज में 34 सड़कों को शामिल किया गया है। दूसरे फेज में अन्य सड़कों को चमकाया जाएगा। इस तरह धीरे-धीरे पूरे शहर का ब्यूटीफिकेशन किया जाएगा।

चौराहों के पास पार्क होंगे डेवलप
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने बताया कि नए साल पर प्राधिकरण का लक्ष्य है कि शहर में ज्यादा से ज्यादा ब्यूटीफिकेशन और डेवलपमेंट के कार्य किये जाएं। उन्होंने बताया कि चौराहों के सौंदर्यीकरण का कार्य भी एमडीडीए के स्तर से किया जाएगा। चौराहों के पास जहां कहीं भी स्थान उपलब्ध होगा वहां छोटे छोटे पार्क विकसित किए जाएंगे। शहर के 80 किमी रोड पर ब्यूटीफिकेशन के कार्य किए जाएंगे।

सरकारी स्कूलों में बनेंगे स्पोट्र्स ग्राउंड
एमडीडीए के वीसी बंशीधर तिवारी ने बताया कि शहर में स्थित ऐसे सरकारी स्कूल, जिनमें खेल मैदान नहीं हैं, लेकिन उनके पास खाली जमीन उपलब्ध हैं। ऐसे स्कूलों में प्राधिकरण स्पोट्र्स ग्राउंड डेवलप करेगा। इसके लिए शिक्षा विभाग से एनओसी ले ली गई है। यहां पर बैडमिंटन कोर्ट, क्रिकेट मैदान समेत अन्य स्पोट्र्स से संबंधित खेल के लिए ग्राउंड का विकास किया जाएगा।

सड़क किनारे बनाए जाएंगे सुलभ शौचालय
शहर में सुलभ शौचालयों की भारी कमी है। जिससे स्थानीय लोगों के साथ ही यहां बाहर से आने वाले यात्रियों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। एमडीडीए वीसी ने बताया कि प्राधिकरण ने निर्णय लिया है कि डोईवाला, विकासनगर, सहसपुर आदि जगहों पर जहां कहीं भी भूमि उपलब्ध होगी वहां पर सुलभ इंटरनेशनल के सहयोग से सुलभ शौचालयों का निर्माण किया जाएगा।

कमियों को किया जाएगा पूरा
प्राधिकरण ने इन्वेस्टर्स समिट के दौरान सड़कों के ब्यूटीफिकेशन में रह गई कमियों को 34 सड़कों के सौंदर्यीकरण में पूरा करने का निर्णय लिया है। वीसी ने बताया कि समिट में कार्य की समय सीमा बांधी गई थी। समय कम मिलने पर कई कार्य पूरे नहीं हुए। उन्हें पहले पूरा किया जाएगा। इसके बाद 34 सड़कों के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू किया जाएगा। समिट में सजावट में रह गई कमियों को आगे पूरा किया जाएगा।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive