नए फाइनेंशियल ईयर शुरू होने के साथ ही आज यानि एक अप्रैल से अपने दून में भी काफी कुछ बदल रहा है. इसका असर सीधे आम लोगों पर पड़ना तय है. आज से सभी स्कूल ऑफलाइन मोड पर चलेंगे तो लोगों को टोल टैक्स भी ज्यादा चुकाना होगा. एमडीडीए ने अवैध निर्माण को वैध कराने के लिए ओटीएस स्कीम को खत्म कर दिया है. इसके अलावा नगर निगम ने भी हाउस टैक्स में टैक्स रिबेट खत्म कर दी है. बिजली विभाग ने सरचॉर्ज माफी को समाप्त कर दिया है ऐसे ही जल संस्थान ने वाटर बिल पर लेट फीस की माफी बंद कर दी है. जानिये किस तरह हो रहे हैैं ये बदलाव...

देहरादून (ब्यूरो)। स्टेट में क्लास एक से 12वीं तक सभी सरकारी, सहायताप्राप्त अशासकीय और प्राइवेट स्कूलों को ऑनलाइन पढ़ाई से मुक्त कर दिया गया है। फ्राइडे से शुरू हो रहे नए एजुकेशन सेशन को देखते हुए अब स्कूल्स केवल ऑफलाइन मोड में ही संचालित होंगे। स्कूलों को राहत देते हुए सिर्फ ट्यूशन फीस लेने के प्रतिबंध से भी राहत दी गई है। वे दूसरे शुल्क भी ले पाएंगे। दरअसल, कोरोना संक्रमण के प्रभाव में कमी को देखते हुए शिक्षण संस्थानों पर लगाई गई पाबंदी हटाई जा रही हैं। इस कड़ी में सरकार ने 12वीं तक सभी विद्यालयों को हाइब्रिड मोड यानी ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन मोड में भी पढ़ाई कराने का आदेश वापस लिया है। एजुकेशन सेक्रेटरी आर मीनाक्षी सुंदरम ने इस संबंध में थर्सडे को आदेश जारी किए गए हैं।

एमडीडीए में ओटीएस स्कीम खत्म
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने अवैध निर्माण को वैध करने के लिए ओटीएस स्कीम शुरू की थी। वित्तीय वर्ष शुरू होते ही अब स्कीम समाप्त कर दी गई है। प्राधिकरण का कहना है कि अब नए सर्किल दरों पर निर्माण वैध करने होंगे। बताया गया है कि ऐसे चिन्हित निर्माणों की संख्या करीब सात सौ से अधिक हैं। जाहिर है कि लोगों पर इसका असर पड़ेगा।

बढ़ जाएगा पानी का बिल
एक अप्रैल से पानी के बिल में 9 से 15 परसेंट तक बढ़ोतरी हो रही है। इस लिहाज से अब आपका पानी का बिल हर माह 15 से 25 रुपये बढ़कर आएगा। घर में दो नल होने पर बिल में 9 प्रतिशत और दो से अधिक नल होने पर 11 प्रतिशत की वृद्धि की जाती है। जल संस्थान की ओर से हर 3 माह में पानी के बिल जारी किए जाते हैैं। इसमें हर माह 15 से 25 रुपये की वृद्धि को पैमाना मानें तो अब बिल में 45 से 75 रुपये अधिक भुगतान करना होगा। जल संस्थान की जीएम नीलिमा गर्ग ने बताया कि पानी के बिल में बढ़ोतरी का नियम शासन ने लागू किया है। वहीं, पानी के बिल में लेट चार्ज में दी जा रही छूट भी आज से नहीं मिलेगी।

बिजली बिल में सरचार्ज माफी खत्म
बिजली विभाग ने भी सरचार्ज की व्यवस्था खत्म कर दी है। दून सिटी एसई शैलेंद्र सिंह ने बताया कि विभाग की ओर से बिजली के बिलों के भुगतान में जो सरचार्ज में छूट दी गई थी, अब वह खत्म कर दी गई है। साफ है कि अब बिलों के भुगतान के लिए उपभोक्ताओं को कोई सरचार्ज की व्यवस्था नहीं मिलेगी।

हाउस टैक्स में अब कोई छूट नहीं
अगर आपने हाउस टैक्स जमा नहीं किया है तो नगर निगम अब टैक्स में कोई छूट नहीं देगा। मार्च खत्म होते ही न केवल निगम ने हाउस टैक्स जमा न करने वालों पर नकेल कसने की तैयारी की है। बल्कि, निर्धारित दरों पर टैक्स जमा करवाने की भी तैयारी कर दी है।

दवाइयों के दामों में भी आज से उछाल
पहली अप्रैल से लोगों को महंगी दवाईयां भी खरीदने को मजबूर होगा। जिला कैमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष मनीष नंदा के अनुसार दवाईयों में बढ़ोत्तरी अब तक सबसे बड़ी बढ़ोत्तरी है। जाहिर है कि इसका असर आम लोगों पर पड़ेगा।

Posted By: Inextlive