दून में बास्केटबॉल, जूडो और शूटिंग क्विज शुरू
देहरादून (ब्यूरो) स्विमर्स ने असाधारण कौशल का प्रदर्शन किया। जहां डीएवी पब्लिक स्कूल से समृद्धि रावत ने गल्र्स अंडर-12 50 मीटर फ्र स्टाइल में गोल्ड जीता, वहीं एशियन स्कूल से शाश्वत मिश्रा ने अंडर-18 100 मीटर फ्र स्टाइल में गोल्ड जीता। जूडो में भी रोमाचंक प्रदर्शन देखने को मिला, परेड ग्राउंड में अंडर-8 से अंडर-19 तक ब्वॉयज एवं गल्र्स कैटेगरी में शानदार प्रतिस्पर्धा हुई। मार्शल आर्ट के इस खेल ने ज़बरदस्त लोकप्रियता हासिल की और दर्शकों को बांधे रखा।
बॉस्केटबॉल में सेंट मेरी का कब्जापरेड ग्राउण्ड में खेले गए बॉस्केटबॉल अंडर-14 और अंडर-16 ब्वॉयज कैटेगरी और अंडर-14 से अंडर-18 गल्र्स कैटेगरीज में मैच खेले गए। गल्र्स अंडर-14 कैटेगरी में सेंट मेरी स्कूल, क्लेमेंट टाउन ने गोल्ड जीता, डीपीएसजी देहरादून ने सिल्वर जीता तथा सुभाष चन्द्रा बोस एकेडमी ने ब्रॉन्ज मैडल जीता।
जसपाल और अदिति ने की जीत हासिल
जसपाल राणा शूटिंग रेंज में शूटिंग प्रतियोगिताएं हुईं, अंडर-14 अंडर-17 कैटगरी में ब्वॉयज ने तथा अंडर-14 कैटेगरी में गल्र्स ने शानदार प्रदर्शन किया। बॉक्सिंग में न्यू बीरशेबा पब्लिक स्कूल से जसपाल राणा ने ब्वॉयज अंडर-19 (57-60 किलो) कैटेगरी में गोल्ड मैडल जीता, वहीं गैलेक्सियन इंटरनेशनल स्कूल से अदिती चांद ने गल्र्स अंडर-19 (60-63 किलो) कैटेगरी में जीत हासिल की। सातवें दिन चैस, जूडो और शूटिंग के फाइनल होंगे।
dehradun@inext.co.in