रायपुर रोड विस्तारीकरण के बैरियर हटे
- चौड़ीकरण के लिए प्रभावितों ने दे दी सहमति, 18 मीटर चौड़ी होगी रोड
- 91 काश्तकार हैं प्रभावित, सर्वे ऑफ इंडिया का मामला भी प्रॉसेस में
ब्रिज डिजाइन के लिए टेंडर जारी
रायपुर रोड के चौड़ीकरण के लिए प्रथम चरण का काम पूरा हो गया है। चूना भट्टा पुल के लिए डिजाइन-ड्राइंग के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। एक माह में रोड चौड़ीकरण की डीपीआर तैयार होने के बाद रोड विस्तारीकरण का काम शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।
कंपनसेशन पर 16 करोड़ खर्च
रायपुर रोड पर सर्वे चौक से लेकर सहस्रधारा क्रॉसिंग तक 44 अतिक्रमण हटा लिए गए हैं। विभागीय अधिकारी 91 काश्तकारों की भूमि-भवन चिन्हित किए गए हैं। इनमें तीन काश्तकार राजी नहीं थे। एक काश्तकार का मामला हाईकोर्ट में था। पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के जेई मुस्ताक आलम ने बताया कि रायपुर रोड चौड़ीकरण के लिए सभी प्रभावित काश्तकारों ने सहमति दे दी है। 87 काश्तकारों ने रजिस्ट्री भी करा ली है। उन्होंने बताया कि 16 करोड़ का मुआवजा रखा गया था, जिसमें से 14.83 करोड़ मुआवजा बंट चुका है।
रोड चौड़ीकरण प्रोजेक्ट के तहत सर्वे चौक से सहस्रधारा क्रॉसिंग तक रोड चौड़ी होनी है। सवा किमी लंबाई की यह रोड 18 मीटर तक चौड़ी होगी। सर्वे चौक से चूना भट्टा पुल तक 750 मीटर लंबाई तक 17 मीटर और चूना भट्टा पुल से सहस्रधारा क्रॉसिंग तक 350 मीटर में 18 मीटर रोड को चौड़ा किया जाना है। सड़क से काश्तकारों की तोड़ी गई बाउंड्रीवाल के लिए 21 लाख के साथ ही सर्वे ऑफ इंडिया की बाउंड्री बनाने पर करीब 1 करोड़ के खर्चे का अनुमान है।
डबल लेन होगा चूना भट्टा पुल
सहस्रधारा क्रॉसिंग से पहले चूना भट्टा पुल को भी डबल लेन किया जाना है। कम चौड़ा होने से पुल पर अक्सर जाम लगा रहता है। पुल को 11 मीटर चौड़ा किया जाएगा। पुल के दोनों ओर डेढ़-डेढ़ मीटर चलने के लिए फुटपाथ बनाया जाएगा। पुल की लंबाई 60 मीटर होगी। पुल के निर्माण पर 10 करोड़ रुपये से अधिक का बजट लगेगा।
रायपुर रोड पर चूना भट्टा के पास 44 अतिक्रमण चिन्हित किए गए थे। सभी अतिक्रमणकारी दुकानदारों को दुकानें हटाने को 15 दिन का नोटिस दिया गया था, अधिकांश दुकानदारों ने दुकानें हटा ली थी। जिन्होंने दुकानें नहीं हटाई उनकी दुकानों को जेसीबी मशीन से तोड़ दिया गया। अब रोड पर कोई अतिक्रमण नहीं है। एक्वायर की गई जमीन के बदले कंपनसेशन दिया गया है। प्रोजेक्ट पर एक नजर
1.150 किमी। है रोड की लंबाई
29 करोड़ होगा चौड़ीकरण योजना पर खर्च
14.83 करोड़ बंट चुका है कंपनसेशन
10 करोड़ से अधिक बजट में बनेगा पुल
03 करोड़ होंगे हॉटमिक्स आदि पर खर्च
91 काश्तकार हैं प्रभावित
87 काश्तकार कर चुके हैं रजिस्ट्री
03 प्रभावितों ने भी दे दी है सहमति
रायपुर रोड के प्रभावित लगभग सभी काश्तकारों ने सहमति दे दी है। दो-तीन काश्तकारों की ही रजिस्ट्री होनी बाकी रह गई है, 14 करोड़ से अधिक का मुआवजा बंट चुका है। सर्वे ऑफ इंडिया की जमीन की अनुमति भी प्रोसेसिंग में है। अब रोड विस्तारीकरण में कोई बड़ी अड़चन नहीं है., जल्द ही रोड चौड़ीकरण का काम शुरू किया जाएगा।
प्रवीन कुमार कुश, अधिशासी अभियंता, प्रांतीय खंड, पीडब्ल्यूडी, देहराूदन