Dehradun News: बरेली का तस्कर 80 लाख की स्मैक की खेप के साथ गिरफ्तार
देहरादून, ब्यूरो: उत्तराखंड एसटीएफ ने की ङ्क्षवग एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने बरेली के नशा तस्कर को स्मैक की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी लंबे समय से बरेली से स्मैक की तस्करी कर रहा था। इसकी सूचना जब एसटीएफ को मिली तो टीम लगातार तस्कर का पीछा कर रही थी। बुधवार रात को टीम ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 261 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस के अनुसार, स्मैक की इंटरनेशनल मार्केट में कीमत करीब 80 लाख रुपये है।नहीं करता था मोबाइल का यूज
एसटीएफ के एसएसपी नवनीत भुल्लर ने बताया कि एएनटीएफ की टीम को सूचना मिली थी कि बरेली का एक स्मैक तस्कर लंबे समय से तस्करी कर रहा है। वह स्मैक की खेप लेकर दून के पटेलनगर क्षेत्र में आ रहा है। एएनटीएफ की टीम के उपनिरीक्षक सतेंद्र सिंह व कांस्टेबल रामचंद्र ङ्क्षसह ने आरोपी का सुराग लगाना शुरू कर दिया। आरोपी मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करता था। ऐसे में उसका पता लगाना मुश्किल था। बुधवार रात करीब नौ बजे टीम ने एक व्यक्ति को कारगी ग्रांट में मुस्लिम कालोनी मार्ग पर रोका और उसकी तलाशी ली। उसके कब्जे से 261 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। आरोपित की पहचान तालिब खान निवासी मजनूपुर बरेली यूपी के रूप में हुई।
खुद अपने गांव से तैयार कर लायापूछताछ में आरोपी ने बताया कि पकड़ी गई स्मैक को वह अपने गांव से खुद तैयार कर लाया है। हरिद्वार बाईपास पर उसके गांव का नाजिम नामक व्यक्ति रहता है, यह स्मैक उसने उसे देनी थी। पूर्व में वह नाजिम को कई बार स्मैक की खेप दे चुका है। एसएसपी ने बताया कि अन्य तस्करों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
dehradun@inext.co.in