पार्कों की कमी से जूझ रहे दून को नया जीवन मिल सकता है. लंबे समय बाद मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण एमडीडीए पार्कों की सुध लेने की जहमत उठा रहा है. सिटी में तकरीबन 100 से अधिक पार्क हैं जिनमें गांधी पार्क को छोड़कर बाकी पार्कों की हालत बेहद खराब है.

- एमडीडीए ने शुरू की 100 अधिक पार्कों के सौंदर्यीकरण की योजना, नये साल पर मिल सकती है सौगात

देहरादून, ब्यूरो: तकरीबन 84 पार्क ऐसे हैं, जो पूरी से तरह से बदहाल है। जीण-शीर्ण स्थिति में पड़े ये पार्क शहर की सुंदरता पर दाग लगा रहे हैं। दरअसल पार्क शहर की सुंदरता पर चार चांद लगाते हैं, लेकिन दून में ये सुंदरता नदारद है, लेकिन अब एमडीडीए वीसी और डीएम ने पार्कों की सुंदरता लौटाने को योजना तैयार करने के फोकस किया है। उम्मीद है कि नए साल पर सिटी के कई पार्क सज-संवर सकते हैं।

कालोनियों के पार्क बदहाल
सिटी की कालोनियों में चौरासी पार्क एमडीडीए ने बनाकर सोसाइटियों को सौंप दिए थे। लेकिन सोसाइटियों द्वारा मेंटेनेंस से हाथ खड़े पर लंबे समय से ये पार्क झाड़-झंकार से भरे पड़े हैं। हालत यह है कि कई पार्कों में टहलना तो दूर घुस भी नहीं सकते हैं। अब ऐसे सभी पार्कों को चिन्हित कर एमडीडीए ने पुर्नरूद्धार की योजना बना रहा है।

वीसी ने लिया पार्कों की सुध
जिलाधिकारी और एमडीडीए वीसी सोनिका ने सिटी में पार्कों की सुध ली है। उन्होंने जीर्ण-शीर्ण पड़े पार्कों को चिन्हित करने के एमडीडीए अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सोनिका के अनुसार शहर कंकरीट के जंगलत में तब्दील होता जा रहा है। नये डेवलप कालोनियों में पार्कों की कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में इन क्षेत्रों में खाली पड़ी सरकारी भूमि पर नये पार्क डेवलप किए जाएंगे। पुराने पार्कों को सुधारीकरण करके उन्हें व्यवस्थित ढंग से सजाया-संवारा जाएगा। उन्होंने अधिकारियों पर पार्कों के डेवलपमेंट पर फोकस करने के निर्देश दिए हैं।

एमडीडीए सोसाइटियों से वापस लेगा 84 पार्क
एमडीडीए ने कालोनियों में 84 पार्क बनाकर जो वर्षों पहले कालोनियों की सोसाइटियों को सौंपे थे उन्हें वापस लेने की कार्रवाई कर रहा है। इन पार्कों का सोसाइटियों द्वारा कोई मेंटेनेंस नहीं किया जा रहा है, जिस कारण ये पार्क बदहाल स्थिति में है। नई वीसी की पहल पर पहली बार पार्कों के जीर्णोद्धार की कवायद शुरू की गई है। इस कवायद को कहां तक अमलीजामा पहनाया जाता है यह देखने वाली बात होगी।

नये पार्कों के लिए भी भूमि की तलाश
एमडीडीए राजपुर रोड पार्क समेत कालोनियों में पार्कों की लिस्टिंग में जट गया है। इसके लिए प्रपोजल तैयार किए जा रहे हैं। 20 से 25 पार्क चिन्हित कर लिए गए हैं। बाकी की पार्क भी चिन्हीकरण का काम चल रहा है। कुछ नये पार्कों के लिए जगह की तलाश के वीसी ने निर्देश दिए है। इसके लिए एमडीडीए जगह का चिन्हांकन करने में जुटा हुआ है। सिटी में जहां-जहां पार्कों की संभावना है वहां पर पार्कों का निर्माण किया जाएगा। एक एक बड़ा प्रोजेक्ट है। देखना यह है कि एमडीडीए इस प्राजेक्ट को कहां तक पूरा कर पाता है।
सिटी के पार्कों के सौंदर्यीकरण के लिए कार्ययोजना बनाई जा रही है। मेंटेनेंस के अभाव में बदहाल पार्कों को सोसाइटियों से पार्क वापस लिए जा रहे हैं। इनकी लिस्टिंग की जा रही है। नये डेवलप एरियाज में कुछ नये पार्क बनाने के लिए प्रपोजल बनाए जा रहे हैं।
एआर जोशी, उद्यान अधिकारी, एमडीडीए

दैनिक जागरण आईनेक्सट

Posted By: Inextlive