जोगीवाला में आकर टूट जाती है कमर
- शहर की बॉटलनेक सड़कों पर लगने वाले जाम से आमजन, व्यापारी और यात्री सभी परेशान
- ट्विटर सर्वे में आया सामने, सौ फीसदी लोग चाहते हैं सड़कों का शीघ्र हो चौड़ीकरण
देहरादून (ब्यूरो): थर्सडे को दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से किए गए ट्विटर सर्वे में लोगों ने सरकार को इसके लिए जिम्मेदार बताया, वहीं जल्द से जल्द समाधान की गुहार लगाकर अपनी-अपनी राय भी रखी। एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि जोगीवाला बॉटलनेक पर रोजाना जाम में फंसकर उनकी कमर टूट जाती है। केवल जोगीवाला ही नहीं शहर के आधा दर्जन से अधिक बॉटलनेक ऐसे हैं जहां पर इसी तरह की समस्याओं से रोजाना पब्लिक को जूझना पड़ रहा है। आए दिन बॉटलनेक से उत्पन्न हो रही समस्याओं से हर कोई किसी न किसी तरह प्रभावित हैं, लेकिन सरकार की ओर से समस्या के समाधान के लिए ठोस कदम न उठाए जाने से शहरवासी खासे नाराज हैं। सर्वे में यह बात भी सामने आई है।
बॉटलनेक को मानते हैं जाम को बड़ी वजह
ट्विटर सर्वे में शहर के लोगों ने बेबाकी से अपनी राय रखकर वोटिंग की है। सर्वे में शामिल यूजर्स ने गुस्से का इजहार करते हुए सरकार से तत्काल इस लाइलाज बीमारी को ठीक करने की गुहार लगाई है। सर्वे में की गई वोटिंग में बॉटलनेक को शहर की सबसे बड़ी समस्या माना है। 50 प्रतिशत लोगों ने बॉटलनेक के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार सरकार को माना है। इसके बाद संबंधित विभाग को 40 प्रतिशत जिम्मेदार माना है।
बॉटलनेक सड़कों के समाधान की बात करें तो 45 फीसदी लोगों का मानना है कि सड़कों का चौड़ीकरण होना चाहिए। जबकि 40 फीसदी का यह भी मानना है कि बॉटलनेक सड़कों की जगह फ्लाइओवर बनाए जाएं। अंडर ग्राउंड सड़क के लिए केवल 5 फीसदी लोगों ने सहमति जताई है। जबकि 11 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ पता नहीं है। सर्वे में रखी अपनी बेबाक राय
क्या दून सिटी में बॉटलनेक सड़क जाम से ट्रैफिक की समस्या बनी हुई है?
हां 100 प्रतिशत
नहीं 0 प्रतिशत
पता नहीं 0 प्रतिशत बॉटलनेक से हो रही परेशानी के लिए आम लोग, व्यापारी या विभाग किसको मानते हैं आप जिम्मेदार?
आम लोग 0 प्रतिशत
व्यापारी 11 प्रतिशत
विभाग 42 प्रतिशत
सरकार 47 प्रतिशत
बॉटलनेक समस्या के समाधान के लिए क्या होना चाहिए ?
सड़कों का चौड़ीकरण 42 प्रतिशत
फ्लाईओवर निर्माण 42 प्रतिशत
अंडरग्राउंड सड़क 5 प्रतिशत
पता नहीं 11 प्रतिशत
फेसबुक लोगो के साथ फोटो
प्रदेश का मुखिया विकास करने वाली पार्टी से है। जनता सब जानती और समझती है।
दिग्वजय सेमवाल दिन प्रतिदिन जाम से ट्रैफिक की हालत बिगड़ती जा रही है। जल्द से जल्द समाधान का रास्ता तलाश जाए
संजय जुयाल जोगीवाला से पहले रोड काफी चौड़ी है, लेकिन जोगीवाला आते ही जाम से कमर टूट जाती है। स्मार्ट सिटी में स्मार्ट यातायात व्यवस्था होनी चाहिए।
प्रवीन नेगी बॉटलनेक सड़क का जल्द से जल्द समाधान जरूरी है। इस तरह जाम से स्कूल से लेकर आफिस और बाजार के कई काम काम प्रभावित हो रहे हैं।
महेश गौड ट्विटर लोगों के साथ
कौलागढ़ में चरखी गेट के पास की बॉटलनेक से बहुत ज्यादा परेशानी है।
विनोद जोशी देहरादून में ट्रैफिक बहुत बड़ी समस्या बन चुकी है। पहले तो बड़े और प्रमुख चौराहों पर ही जाम लगता था, लेकिन अब पूरा शहर जाम की चपेट में रहता है।
प्रदीप सती राजधानी में बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए सड़कों को 100 प्रतिशत चौड़ी किया जाना नितांत जरूरी है।
लता बागड़ी
बद्रीपुर की ओर से आने वाले ट्रैपिुक को विवेकानंद ग्राम से एक लंबा यूटर्न लेकर अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ता है। बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं कई बार जोगीवाला चौक से सड़क आर-पार नहीं कर पाते। इस बीमारी का जल्द स्थाई हल होना चाहिए।
गणपति नौटियाल
अफसर कहते हैैं
शहर की बॉटलनेक सड़कों के चौड़ीकरण के प्रयास किए जा रहे हैं। बॉटलनेक चिन्हित कर लिए गए हैं, जिनका सर्वे किया जा रहा है। सर्वे बाद तैयार वर्क प्लान को जल्द ही सख्ती लागू किया जाएगा।
सोनिका, डीएम, देहरादून जोगीवाला चौक के बॉटलनेक को चौड़ा करने की कार्रवाई चल रही है। इसमे कुछ अतिक्रमण भी है, जिसे जल्द हटाया जाएगा। सर्वे कर रिपोर्ट जिला प्रशासन को दी जाएगी, जिसके बाद रोड चौड़ीकरण के कार्रवाई शुरू की जाएगी।
प्रवीन कुमार, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी, राष्ट्रीय राजमार्ग खंड, डोईवाला
dehradun@inext.co.in