नशा विरोधी जन अभियान टीम की ओर से इस बार कौलागढ़ में जन जागरूकता मार्च निकाला गया। यह अभियान का दूसरा मार्च था। इससे पहले 11 अगस्त को पंडितवाड़ी में मार्च निकाला गया था। कौलागढ़ में निकाले गये मार्च में एक बार फिर दर्जनों संगठनों से जुड़े लोग शामिल हुए। स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में इस मार्च में शामिल हुए। लोगों का कहना था कि आने वाले दिनों में कौलागढ़ में नशे के खिलाफ एक बड़ा मार्च निकाला जाएगा।

देहरादून (ब्यूरो) जागरूकता मार्च की शुरुआत कौलागढ़ के पंचायत भवन से हुई। सुबह विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पंचायत भवन में एकत्रित हुए, यहां एक सभा का आयोजन किया गया। सभा में टीम के सदस्यों ने दून और पूरे उत्तराखंड में ड्रग्स की बढ़ती प्रवृत्ति के बारे में जानकारी दी। कहा, यदि ड्रग्स को यहीं नहीं रोका गया तो आने वाले समय में बेहद भयंकर स्थिति सामने आने वाली है। कहा, अब तक कई युवाओं की मौत हो चुकी है।

यह संगठन हुए शामिल
जन जागरूकता मार्च में मुख्य रूप से उत्तराखंड इंसानियत मंच, उत्तराखंड महिला मंच, भारत ज्ञान विज्ञान समिति, राष्ट्रीय जन विज्ञान, जन संवाद समिति, सिटीजन फॉर ग्रीन दून, इप्टा, सर्वोदय मंडल आदि संगठन शामिल हुए। जिन प्रमुख लोगों ने मार्च में हिस्सा लिया, उनमें प्रसिद्ध पर्यावरणविद् डॉ। रवि चोपड़ा, पूर्व शिक्षा निदेशक डॉ। नन्द नन्दन पांडेय आदि मौजूद रहे।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive