औली बनेगा इंटरनेशनल टूरिज्म डेस्टीनेशन
देहरादून, ब्यूरो: पर्यटन मंत्री ने कहा कि सर्दियों में जहां पर स्कीइंग का आयोजन किया जाएगा। वहीं, वर्ष के दूसरे हिस्से में ट्रैकिंग, हाईकिंग, रॉक क्लाइंबिंग जैसे खेलो के लिए सुविधाएं विकसित की जाएंगी। कहा, छोटे बच्चों के लिए भी ट्रेनिंग स्लोप का निर्माण करवाया जाएगा। इसके अलावा सभी आयु वर्गों के लिए सुविधाएं विकसित की जाएंगी। मास्टर प्लान के तहत अधिकतम पर्यटकों को विशेष रूप से औली और आकर्षित करने के लिए व्यापक रूप से अवस्थापना विकास के कार्य किए जाएंगे। दरअसल, औली उत्तराखंड का एक प्रमुख पर्यटक स्थल है। जहां पर सर्दियों में बर्फबारी का आनंद लेने के लिए देशभर से पर्यटक आते हैं। यहां पर स्कीइंग चैंपियनशिप का भी आयोजन किया जाता है। बैठक में सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर के साथ-साथ पर्यटन विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।