DEHRADUN: कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर देहरादून रेलवे स्टेशन पर हुए सेफ्टी ऑडिट में स्टेशन की कई खामियां उजागर हुईं। स्टेशन पर बाउंड्री वॉल और सीसीटीवी की संख्या व उनकी गुणवत्ता पर भी सवाल उठे। रेलवे अधिकारियों को इन खामियों को जल्द से जल्द सुधारने के निर्देश दिए गए। बुधवार को देहरादून रेलवे स्टेशन पर हुए सेफ्टी ऑडिट में आरपीएफ कमांडेंट मनोज कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रताप सिंह नेगी व अन्य अधिकारियों ने स्टेशन का निरीक्षण किया। जिसमें यार्ड, प्लेटफार्म, प्रवेश व निकास द्वार, पार्सल एरिया समेत अन्य परिसर पर व्यवस्थाएं जांची। इस दौरान अधिकारियों ने स्टेशन की बाउंड्री वॉल नहीं होने पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि स्टेशन पर बाउंड्री वॉल नहीं होने से यात्री कहीं से भी स्टेशन के भीतर प्रवेश कर सकते हैं। उन्होंने रेलवे अधिकारियों को जल्द बाउंड्री वॉल बनाने के निर्देश दिए। इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की संख्या व उनकी गुणवत्ता को बढ़ाने और स्टेशन के प्रवेश द्वार पर लगेज स्कैनर लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान रेलवे के सहायक अभियंता हरिद्वार गणेश चंद ठाकुर, स्टेशन अधीक्षक देहरादून एसडी डोभाल, जीआरपी इंस्पेक्टर दिनेश कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive