वाहन चालक ध्यान दें, वरना...
-दून में पूरी तरह पीएएस ने काम करना किया शुरू, बदले में एक्शन भी स्टॉर्ट
-राजधानी में करीब 530 हाईटेक कैमरों की ली जा रही है मदद, 24 घंटे कंट्रोल रूम ओपन
देहरादून, 13 अप्रैल (ब्यूरो):
।दिलाराम चौक पर वाहन चालक ध्यान देंट्रैफिक नियमों का पालन जरूरी। क्लॉक टॉवर पर नो पार्किंग जोन में आपका वाहन खड़ा है। हटा दें, नहीं तो चालान हो जाएगाजी हां, आजकल राजधानी दून में तमाम चौक-चौराहों पर पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम (पीएएस) मजबूत कर दिया गया है। जिसके जरिए आम लोगों को बेहतर ट्रैफिक की सुविधा दिए जाने, सड़कों पर नो पार्किंग जोन में वाहन खड़े न करने जैसी तमाम सुविधाएं दिए जाने की कोशिशें जारी हैं। साफ है कि आप भी चौक-चौराहों पर बिना सोचे-समझे अपना वाहन पार्क कर रहे हैं तो हो सकता है कि आप उलझन में न पड़ जाएं। बहरहाल, भरोसा जताया जा रहा है कि सब कुछ ठीक रहा तो दून में भी ट्रैफिक मैनेजमेंट मेट्रो सिटीज की तर्ज पर नजर आएगा।
बेहतर ट्रैफिक ही सिस्टम का मकसद
स्मार्ट सिटी दून में स्मार्ट सिटी और ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम को बढ़ावा दिया जा रहा है। मकसद, बेपरवाह व लापरवाह हो चुकी ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर लाना। पीएएस के प्रयास लंबे समय से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किए जा रहे हैं। लेकिन, अब यह प्रोजेक्ट पूरी तरह जमीं पर उतारा जा चुका है। मॉडर्न व तकनीक से लैस पएएस सिस्टम पूरी तरह से आईटी पार्क स्थित डीआई-ट्रिपल-सी(दून इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर)से संचालित हो रहा है। जहां से हाईटेक कैमरों को जूम कर हर वाहन को पकड़ा जा रहा है। उसके बाद वहीं से अनाउंसमेंट कर उन्हें पहले आगाह किया जा रहा है। न मानने वालों पर कंट्रोल रूम से कार्रवाई की जा रही है।
कैमरे व कंट्रोल रूम से ऐसे रख रहे निगाह
-नो पार्किंग में वाहन पार्क।
-रॉन्ग साइड वाहन पार्क
-रेड लाइट जंप
-सुगम हो ट्रैफिक
-ओवरऑल अतिक्रमण
-स्पेशल फुटपाथ पर कब्जा।
-सड़क पर बाधा
-लगने वाला जाम
-सड़क, चौक-चौराहों पर जुलूस-प्रदर्शन कम्युनिटी पुलिसिंग पर भी जोर
कंट्रोल रूम से रखी जा रही नजर और पब्लिक अनाउंसमेंट के बाद भी वाहन चालक या स्वामी को कारणवश, जानकारी नहीं मिल पाती है। तो स्थानीय लोग या फिर व्यापारी उन तक इनफॉर्मेशन पहुंचाते हैं। कई चौक-चौराहों पर व्यापारियों ने वाहन स्वामियों को वाहन हटाने या फिर चालान हो जाने की जानकारी दी है। इसी को स्मार्ट सिटी कम्युनिटी पुलिसिंग कह रही है।
पीएएस की जिम्मेदारी सिटी सर्विलांस कैमरों पर
कहने के लिए दून में 49 चौराहों पर साढ़े छह से अधिक कैमरे मौजूद हैं। लेकिन, 530 कैमरे ऐसे हैं, जिन्हें सिटी सर्विलांस कहा जा रहा है। इन्हीं की मदद से पीएएस को अमलीजामा पहनाया जा रहा है।
पीक सीजन में हेल्पफुल साबित होगा पीएएस
माना जा रहा है कि अब यात्रा व पर्यटन सीजन शुरू होगा। पीएएस काफी मददगार होगा। हजारों की संख्या में आने वाले वाहनों पर इन कैमरों से पैनी निगाह रखी जाएगी। शहर में इस तरह के कैमरे
-सिटी सर्विलांस
-आरएलवीडी (रेड लाइट वॉयलेशन डिटेक्शन)
-एएनपीआर (ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकॉगनेशन)
-पुलिस के कैमरे
-एसवीडी (स्पीड वॉयलेशन डिटेक्शन)
-आईएमएस (ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) प्वाइंटर्स:::
-49 जंक्शन पर कैमरे इंस्टॉल
-105 आरएलवीडी
-4 एसवीडी
-29 एएनपीआर
-76 आईएमएस पीएएस के तहत कार्रवाई
-1664 बार किया चुका है एनाउंसमेंट
-601 चालान
कैमरों से लैस चौराहे
अनुराग चौक, सर्वे चौक, किशननगर चौक, निरंजनपुर सब्जी मंडी, सेंट जूड, दून हॉस्पिटल, सुभाष चौक, कलला पैलेस, नैनी बेकरी, ओएनजीसी चौक, एफआरआई गेट, वसंत विहार, धर्मपुर, लालपुल, शिमला बाईपास, फाउंटेन चौक, सहारनपुर चौक, कारगी चौक, लैंसडाउन चौक, गढ़ीकैंट, इनकम टैक्स चौक, 6 नंबर पुलिया, सहस्रधारा क्रॉसिंग, आईएसबीटी चौक्, अजंता चौक, तहसील चौक, घंटाघर आदि।